सीवान/जीरादेई : मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ पर स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाने वाले व्यवसायी को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर लाखों के गहने लूट लिए. अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने जीरादेई थाना क्षेत्र के मुइया गांव के समीप घटना को अंजाम दिया. घायल व्यवसायी को पटना रेफर किया गया है.
जीरादेई थाना क्षेत्र के रूइया बंगरा गांव निवासी शिवजी वर्मा के पुत्र पवन कुमार वर्मा विजयीपुर मोड़ पर पवन ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान चलाते है. रोज की तरह गुरुवार की देर शाम भी वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकले थे. उनके साथ बाइक पर छोटा भाई संतोष कुमार भी मौजूद था. रास्ते में मुइया गांव के समीप आपाची सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. पवन ने बाइक रोक दी. वह अभी कुछ समझ पाते इतने में अपराधियों ने गहने से भरा थैला छिन लिया. इसके बाद डिक्की में बंद गहने को भी निकालने