लकड़ीनबीगंज : थाना क्षेत्र के मदारपुर बाजार में विकास मोबाइल सेंटर के दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि मंगलवार को दुकान में रखे दो लैपटॉप 40 मोबाइल बैटरी चार्जर और दुकान में रखे गले में तीन हजार रुपये की चोरी कर ली. सुबह जब दुकानदार बाला निवासी सतेंद्र राय अपने दुकान पर मदारपुर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है.
मोबाइल की सभी सामान गायब देख हतप्रभ रह गया. ज्ञात रहे कि इसके पूर्व 28 जनवरी को इस्तेखार अहमद के टायर दुकान में भी 50 हजार रुपये की टायर, टयूब चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी. मोबाइल दुकान में हुई एक लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति की पुष्टि दुकानदार द्वारा किया गया है. मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने घटना स्थल पहुंच कर कहा कि जांच कर जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी.