शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
Advertisement
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच में जुटी
शव की नहीं हो सकी शिनाख्त फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव सीवान/लकड़ीनबीगंज : नबीगंज ओपी के नरहनपुर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता का फंदे से लटका शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका शोभा देवी प्रभु महतो की […]
फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
सीवान/लकड़ीनबीगंज : नबीगंज ओपी के नरहनपुर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता का फंदे से लटका शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका शोभा देवी प्रभु महतो की पत्नी है. घटना रविवार की रात की बतायी जाती है. घटना के बाद से परिजन घर छोड़कर फरार हैं. सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फांसी लगाकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर वाले फरार थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. एक वर्ष पूर्व शोभा की शादी हुई थी. उसका पति, सास, ससुर बाहर रहकर नौकरी करते हैं. फिलहाल उनके सिलीगुड़ी में होने की जानकारी दी गयी है. घर पर मृतका के देवर, गोतनी साथ रहते थे जो इस घटना के बाद से घर छोड़कर गायब हैं. मृतका के गले पर काला दाग है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. बहरहाल, इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. थाना क्षेत्र के चनुआ स्थित उसके मायके वालों को सूचित किया गया है. आवेदन के अनुसार पुलिस अगली कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement