36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में गवाह नीतीश राज हुआ हाजिर

सीवान : मंडलकरा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में मो शहाबुद्दीन के खिलाफ चल रहे राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में गवाह नीतीश राज हाजिर हुआ. गवाही कराने के लिए अभियोजन की तरफ से कोर्ट में एक आवेदन दिया गया है. विशेष […]

सीवान : मंडलकरा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में मो शहाबुद्दीन के खिलाफ चल रहे राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में गवाह नीतीश राज हाजिर हुआ. गवाही कराने के लिए अभियोजन की तरफ से कोर्ट में एक आवेदन दिया गया है. विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि नीतीश राज मृत्यु समीक्षा का गवाह है. अभियोजन मृत्यु समीक्षा के साथ प्राथमिकी के संबंध में भी गवाही कराने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है.

इस आवेदन पर शुक्रवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता जवाब दाखिल करेंगे. इसके बाद दोनों पक्षों की सुनवाई होने के बाद साक्षी का साक्ष्य कराया जायेगा. वहीं जीरादेई के पूर्व विधायिका आशा पाठक के पुत्र सोनू पाठक व नौकर हत्याकांड का मामला साक्ष्य के लिए था. अभियोजन द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. दूसरे सत्र में एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव के अवकाश रहने के कारण शहाबुद्दीन से जुड़े छह मामलों में सुनवाई नही हो सकी. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पेशी तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें