36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को लेकर बनाये गये 18 सेक्टर

एक सेक्टर में एक हजार लोग लेंगे भाग बैठक में मानव शृंखला को सफल बनाने पर हुई चर्चा महाराजगंज : बुधवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में 21 जनवरी को मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बीडीओ रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा […]

एक सेक्टर में एक हजार लोग लेंगे भाग

बैठक में मानव शृंखला को सफल बनाने पर हुई चर्चा
महाराजगंज : बुधवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में 21 जनवरी को मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बीडीओ रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है. बीडीओ ने मानव शृंखला बनाने में सभी को आगे आने की अपील की. बीडीओ ने बताया कि मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए 18 सेक्टर बनाये गये हैं. इसमें एक सेक्टर में एक हजार लोग भाग लेंगे. बीडीओ ने बताया कि कर्णपुरा चौक से तरवार नहर तक तथा अफराद मोड़ से महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय तक मानव शृंखला बनायी जायेगी.
बता दें कि पिछले वर्ष भी 21 जनवरी को महाराजगंज में मानव शृंखला बनायी गयी थी. इसमें प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता मिल जुलकर मानव शृंखला को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभायी थी. बीडीओ ने मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में हरेंद्र सिंह, अभिनव कुमार, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, छोटेलाल मिश्रा, रत्नेश कुमार सिंह, सूर्यमणि कुमार, हरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के जगरनाथपुर गांव में जदयू के वरीय नेता प्रमोद प्रियदर्शी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार से कुरीतियों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. इस कार्य में आम लोगों व कार्यकर्ताओं को भी साथ देना होगा. इसके लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी पड़ेगी. उन्होंने दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला में गोरेयाकोठी प्रखंड के लोगों की भी भागीदारी अहम होगी. साथ ही कहा कि सूबे में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं के तहत विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं.
आज सात निश्चय के तहत जहां विकास कार्य शुरू हो गया है, वहीं वार्ड की सड़कें चकाचक नजर आ रही हैं और हर घर तक नल का जल भी पहुंचाया जा रहा है. यही नहीं लोगों के घरों में लालटेन की जगह बिजली के सहारे बल्ब जलते दिख जा रहे हैं. इससे हर वार्ड जगमग नजर भी आ रहा है. इस मौके पर मुसाफिर प्रसाद, उमाकांत प्रसाद, भोला यादव, जाकिर हुसैन, श्रीराम साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें