चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र का चैनपुर-टारी सड़क मार्ग कई जगह जर्जर होने से रोज सड़क हादसे का भय बना रहता है. सड़क एक जगह टूट कर गहरे गड्ढे का रूप ले चुकी है. कब बाइक सवार उसमें चले जाये इसकी कोई गारंटी नहीं है. रास्ते का छाई उखड़ कर भी टूट चुका है. बड़ा गड्ढा होने के चलते रात में उस मार्ग से जाने के लिए चार पहिया वाहन चालकों को सोचना पड़ता है.
हालांकि इस पर किसी वरीय पदाधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है. सड़क जर्जर होने के चलते ग्रामीण 10 किलोमीटर की दूरी तय कर चांदपुर वितरणी से हरिहर छपरा होकर चैनपुर को जाते हैं. राहगीर पीयूष रंजन पांडे, रामबाबू भारती, संजय सिंह ने बताया कि हमलोग इस रास्ते को भुगत चुके हैं. कई बार रात में जाने के समय इस सुरंगनुमा गड्ढे में बाइक व साइकिल लेकर गिर चुके हैं. यह मार्ग 2003-04 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बना था, लेकिन दोबारा इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई.