दरौली : महान कर्मयोगी स्वामी प्रेमानंद गिरि उ़र्फ पयहारी बाबा का योगदान हमारे लिए अनुकरणीय है. उक्त बात माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्रनाथ पाठक ने प्रखंड के पंचबेनिया स्थित बीडीबी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि आम तौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि साधू संन्यासी मंदिर की स्थापना करते हैं, पर महंत प्रताप गिरि व महान कर्मयोगी स्वामी प्रेमानंद गिरि उ़र्फ पयहारी बाबा ने जिस मंदिर का निर्माण किया है
वो आज भी हमारे पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने अपने गुरु देवराहा बाबा के नाम पर विद्यालय की स्थापना की व अपने प्रयास से विद्यालय को मान्यता भी दिलवाया. वहीं स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन माेह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप जला कर की.
रवींद्रनाथ शुक्ल ने गुरु वंदना व प्रियंका, पूजा, प्रीति व पिंकी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. छात्र सन्नी सिंह, पूजा कुशवाहा, सोनम, पुष्पांजलि, खुशबू आदि ने भाषण, गीत, संगीत, नृत्य, कविता व लघु नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य देवकुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, रामनाथ राम, प्रभुनाथ पांडे, वशिष्ठ नारायण पांडे, नर्वदेश्वर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील नारायण तिवारी ने किया.