मोबाइल के प्रयोग की बात भी निकली सच
Advertisement
जेल से कनेक्शन जुड़ने की बात निकली सच
मोबाइल के प्रयोग की बात भी निकली सच लड्डन व कुख्यात चंदन के गुर्गों ने घटना को दिया अंजाम सीवान : जेल में तैनात होमगार्ड के जवान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने हत्या के 15वें दिन सुलझा ली. हत्या के बाद से ही हत्या का तार जेल से जुड़े होने की संभावना पर पुलिस […]
लड्डन व कुख्यात चंदन के गुर्गों ने घटना को दिया अंजाम
सीवान : जेल में तैनात होमगार्ड के जवान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने हत्या के 15वें दिन सुलझा ली. हत्या के बाद से ही हत्या का तार जेल से जुड़े होने की संभावना पर पुलिस जुटी थी. आखिरकार हत्या का तार जेल से ही जुड़ा मिला. अभी पुलिस इस मामले में जांच और कार्रवाई में जुट गयी है. जेल में बंद कुख्यात लड्डन मियां और चंदन सिंह द्वारा जेल से साजिश रच कर अपने गुर्गों द्वारा हत्या को अंजाम दिलाने के बाद फिर एक बार सीवान जेल में खुलेआम मोबाइल के प्रयोग की बात सामने आयी है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि 13 दिसंबर को जमानत पर जेल से छूटने के बाद सद्दाम मियां लड्डन व चंदन से संपर्क में था.
जेल से निकलने के बाद होमगार्ड जवान को मारने का प्लान बना था. इसको अमलीजामा 17-18 दिसंबर को पहनाया गया. जेल से इन दोनों ने सद्दाम को जल्दी काम अंजाम देने को कहा. इसके बाद 19 दिसंबर को कुख्यात सद्दाम हुसैन ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर वशिंद्र को टपका डाला.
हत्या को अंजाम देने एक साथ तीनों पहुंचे सीवान: वशिंद्र की हत्या को अंजाम देने के लिए सद्दाम अपने दोनों साथियों के साथ सीवान के लिए रवाना हुआ. सद्दाम की बाइक पर तीनों सवार होकर सीवान पहुंचे और शांतिवट वृक्ष के नजदीक एक होटल में खाना खाया. इसके बाद घटना को अंजाम देने की तलाश में जुट गये. तीनों बाइक से चार बजे के करीब आंदर ढाले के आगे पहुंचे.
बिट्टू राजा सिंह कॉलेज के पास उतर गया. वहीं सद्दाम और वजीर टेढ़ी घाट पहुंचे. वजीर को टेढ़ी घाट उतार कर सद्दाम वापस राजा सिंह कॉलेज की ओर लौट गया. साइकिल सवार होमगार्ड जवान वशिंद्र जैसे ही नहर के रास्ते आते दिखे, वजीर ने सद्दाम को सूचना दी. सद्दाम अपने साथ बिट्टू को लेकर टेढ़ी घाट पहुंचा और वहां से वजीर काे बाइक पर बैठाया. बाइक सद्दाम चला रहा था. वशिंद्र को आगे बढ़ने दिया गया और पीछे से बाइक से अपराधी पहुंचे और जुड़कन मोड़ के समीप होमगार्ड के जवान को रोक लिया. बाइक से उतरते ही सद्दाम ने दो गोलियां वशिंद्र के शरीर में उतार दीं. उसके बाद बिट्टू ने भी अपनी पिस्टल से एक गोली होमगार्ड के जवान को मार दी. फिर तीनों एक बाइक पर बैठ कर वहां से भाग निकले. यह खुलासा गिरफ्तार वजीर अहमद ने किया है.
फिर सामने आया जेल से मोबाइल कनेक्शन
सीवान जेल से मोबाइल से ही रंगदारी व कई घटनाओं को अंजाम दिलाने की बात सामने आती रही है. छापेमारी में भी कई बार मोबाइल बरामद होते रहे हैं. लेकिन शनिवार की छापेमारी में प्रशासन को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इससे भी यह बात स्पष्ट हो रही है कि घटना के बाद से ही जेल में छापेमारी की आशंका थी. इससे कैदी अलर्ट थे.
हत्याकांड के बाद से ही सीवान जेल से ही हत्या का तार जुड़े होने की बात सामने आ रही थी. इसको लेकर एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कई बार जेल पहुंच कर सीसीटीवी से लेकर अन्य पहलुओं को खंगालने के साथ ही तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी बात की थी. होमगार्ड हत्याकांड में भी घटना व उसके दो दिन पहले से एक मोबाइल पर लड्डन व चंदन की बात होने का मामला सामने आया है. वे दोनों सद्दाम से लगातार संपर्क में थे.
वजीर का मोबाइल राज खोलने में रहा महत्वपूर्ण
होमगार्ड हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. जेल से लेकर उसके गांव तक तार से तार जोड़कर इस मामले को खुलासे में लगी थी. इसी दौरान घटनास्थल के टावर ड्रंप से कई मोबाइल नंबर ट्रेस हुए. इनमें एक नंबर घटना में शामिल रहे वजीर अहमद का निकला. इसके मोबाइल को खंगालने के दौरान घटना के दिन बड़हरिया से लेकर सीवान तक उसका लोकेशन व कॉल डिटेल खंगाला गया. साथ ही दो दिनों से उस मोबाइल पर दो-तीन नंबरों से कई बार बातें हुई है जो घटना से पहले से लेकर घटना को अंजाम देने तक बात हुई है. इन नंबरों का टावर लोकेशन भी जेल के आसपास का निकला.
फिर पुलिस ने इस ओर जांच आगे बढ़ाया. इसी के तहत मंगलवार को बड़हरिया के मुसहरी कैलटोला से वजीर को गिरफ्तार किया गया. वजीर ने पुलिस को पूछताछ में सारे मामले का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उसका मोबाइल दो दिनों से सद्दाम के पास था और वह जेल से लगातार संपर्क में था. घटना के दिन सुबह उसने कहा कि जेल से आदेश मिला है कि आज ही मामले को निबटा देना है. बिट्टू भी आ रहा है.
क्या कहते हैं एएसपी
एएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. लड्डन व चंदन को भी हत्या का आरोपित बनाया जायेगा. सद्दाम व बिट्टू की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है. मामले का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
कार्तिकेय शर्मा, एएसपी, सीवान.
जेल से कनेक्शन को महत्वपूर्ण मानकर चल रही थी पुलिस
पुलिस की जांच में जेल से हत्या के तार जुड़ा होना एक महत्वपूर्ण एंगल था. हत्या के दिन से ही पुलिस इस पर लगी थी. इस दौरान सीवान जेल में बंद व 16 दिसंबर को बेल पर आये एक कैदी से होमगार्ड जवान की हाथापाई का मामला आने पर पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. हालांकि उसमें उसका हाथ नहीं मिला. जेल के सीसीटीवी कैमरे से लेकर मुलाकाती पंजी सहित अन्य पहलुओं पर जांच व पूछताछ की गयी थी. इसी दौरान नवंबर व दिसंबर में जेल से छूटे लोगों की पड़ताल से ही शनिवार की रात मंडलकारा में एएसपी व एसडीएम ने चार घंटे तक पूछताछ की थी.
इस जांच के दौरान जेल में बंद कुख्यातों की भूमिका की भी जांच की गयी. इसी दौरान 13 दिसंबर को कुख्यात सद्दाम मियां के जेल से बाहर आने की जानकारी की बात पुलिस ने इस ओर जांच बढ़ायी, तो मामले का खुलासा हो गया.
जेल में गुटबंदी व कड़क छवि बनी हत्या का कारण
सीवान जेल में दो पक्षों में गुटबंदी की चर्चा होती रही है. जेल में बंद कुख्यात दो ग्रुपों में बंटे हैं, जो अपने अनुसार जेल के अंदर जेल की व्यवस्था चलाना चाहते हैं. इन दोनों गुटों में अक्सर तनातनी व मारपीट का मामला सामने आता रहा है. वैसे भी अगर कोई कर्मी जेल के किसी एक पक्ष से बात करता है, तो दूसरा पक्ष उसे अपना दुश्मन मान लेता है. वशिंद्र की छवि जेल में एक ईमानदार व कड़क जवान की थी. जो गलत बर्दाश्त नहीं करते थे. जेल के कुख्यातों से भी इनकी बकझक होती रहती थी. इसी दौरान लड्डन व चंदन कंपनी से कड़ाई होमगार्ड जवान को भारी पड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement