स्व. वैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा की मनी 135वीं जयंती
डीएवी कॉलेज परिसर में आयोजित हुई महाविद्यालय के संस्थापक की जयंती
सीवान : दाढ़ी बाबा जैसे व्यक्ति मनुष्य की चेतना के शुक्ल पक्ष हैं. ऐसे व्यक्तित्व के धनी लोगों के प्रति हमें मनुष्य होने के नाते श्रेष्ठ कार्यों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए. दाढ़ी बाबा स्वयं एक आदर्श शिक्षक थे. ये आदर्शवादी आर्यसमाजी थे. उक्त बातें बुधवार को यहां डीएवी कॉलेज परिसर में आयोजित महाविद्यालय के संस्थापक स्व. वैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा के 135वें जयंती समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ हरिकेश सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि निर्मल चेतना के लोगों ने भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में अहम योगदान किया. इसमें यूपी के गांजीपुर से संबंधित दाढ़ी बाबा जिन्होंने सीवान को अपनी कर्मभूमि बनाया तथा उन संस्थानों की स्थापना की, जिनका आज हम जन्मदिन मना रहे हैं.
कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन मुख्य रूप से तीन समाजों द्वारा पोषित एवं सफलीभूत हुआ. इनमें पश्चिमोत्तर से आर्य समाज, जिसके प्रणेता स्वामी दयानंद सरस्वती, पूर्वोत्तर के ब्रह्म समाज, जिसके संस्थापक राजा राम मोहन राय तथा दक्षिण से मुख्य रूप से मराठवाड़ा की भूमि से उभरने वाला तीसरा आंदोलन प्रार्थना समाज था. इन तीनों ने ही मुख्य रूप से भारतवर्ष में राष्ट्रीय चेतना का बीजारोपण किया. आर्यसमाज के अधीन दयांनंद एंग्लोवैदिक संस्थाएं स्थापित हुईं. डीएवी शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से भी सामाजिक धार्मिक रूपांतरण हुआ तथा स्वैच्छिक क्रांति हुई. जयंती समारोह की शुरुआत दाढ़ी बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई. माल्यार्पण विशिष्ट अतिथि प्रो. इंद्रजीत ब्रह्मचारी, प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित सहित अन्य विद्वजन द्वारा किया गया.
विशिष्ट अतिथि प्रो. ब्रह्मचारी ने कहा कि सीवान जिले के मालवीय कहे जानेवाले दाढ़ी बाबा ने जीवनपर्यंत शिक्षा का अलख जगाने का काम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने कहा कि उनके द्वारा स्थापित संस्थान आज कई क्षेत्रों में सिरमौर है. कुलपति के पहुंचने पर एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन केपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनसीसी द्वारा कुलपति की पायलटिंग की गयी. सुबह महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जयंती के मौके पर हवन भी किया गया. इस अवसर पर सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडे, विद्या भवन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या भूषण पांडे, प्रो. रामानंद पांडे, प्रो. अशोक मिश्र, प्रो. ओबैदुल्लाह, प्रो. रीता कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे.
संचालन प्रो. बसंत कुमार ने किया.