वशिंद्र हत्याकांड. 13 दिसंबर को बेल पर मंडल कारा से बाहर निकला था सद्दाम
Advertisement
सद्दाम मियां ने साथियों संग की थी हत्या
वशिंद्र हत्याकांड. 13 दिसंबर को बेल पर मंडल कारा से बाहर निकला था सद्दाम सीवान : होमगार्ड जवान वशिंद्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अभी इस मामले में छापेमारी व कार्रवाई के साथ ही मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को देखते हुए स्पष्ट बताने से बच रही है. लेकिन इतना तो स्पष्ट हो […]
सीवान : होमगार्ड जवान वशिंद्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अभी इस मामले में छापेमारी व कार्रवाई के साथ ही मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को देखते हुए स्पष्ट बताने से बच रही है. लेकिन इतना तो स्पष्ट हो गया है कि वशिंद्र की हत्या के तार जेल से जुड़े हैं. जेल में हुए विवाद को लेकर ही जेल से बेल पर बाहर आने के बाद छठे दिन ही कुख्यात ने अपने साथियों से मिलकर होमगार्ड के जवान को मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी थी. पुलिस बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा सार्वजनिक करेगी.
प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा प्रेसवार्ता कर होमगार्ड हत्याकांड का खुलासा करेंगे. होमगार्ड जवान की हत्या के बाद करीब दो हफ्ते से एसआईटी इसकी जांच में जुटी थी. एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी हत्याकांड के तह तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी हुई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इन लोगों ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है. होमगार्ड की हत्या का कारण आखिरकार जेल से ही जुड़ा मिला. जेल से निकलने के छठे दिन ही अपराधी ने होमगार्ड जवान की हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी है. हत्याकांड में गिरफ्तार एकरार मियां व बिट्टू ने इस हत्याकांड का पूरा खुलासा पुलिस के सामने कर दिया है. लूट के एक मामले में सीवान जेल में बंद कुख्यात सद्दाम मियां ने इस घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. वह 13 दिसंबर को जमानत पर निकला था. जेल में रहने के दौरान होमगार्ड जवान वशींद्र पांडे से उसकी तकरार हुई थी. इस मामले को लेकर होमगार्ड की हत्या की बात सामने आयी है. खुलासे के अनुसार सद्दाम ने जेल की खुन्नस में जेल से निकलते ही अपनी दोनों साथियों के साथ मिलकर वशिंद्र को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. घटना के दिन एक ही बाइक से तीनों खाना पीना खाकर आराम से निकले और होमगार्ड जवान की ताक में जुट गये.
जैसे ही वह जेल पर ड्यूटी के लिए निकला उसके गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आंदर-सीवान मार्ग के जुड़कन मोड़ पर वशिंद्र को गोली मार दी. फिर वहां से फरार हो गये. बता दे कि करीब 12 वर्ष से सीवान जेल पर तैनात हुसैनगंज के मड़कन निवासी वशिंद्र पांडे की 19 दिसंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह जेल पर ड्यूटी के लिए अपनी साइकिल से सीवान जेल जा रहे थे. पुलिस की जांच में जेल से हत्या के तार जुड़ा होना एक महत्वपूर्ण एंगल था. हत्या के दिन से ही पुलिस इस पर लगी थी.
इस दौरान सीवान जेल में बंद व 16 दिसंबर को बेल पर आये एक कैदी से होमगार्ड जवान की हाथापाई का मामला आने पर पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन उसमें उसका हाथ नहीं मिला. जेल के सीसीटीवी कैमरे से लेकर मुलाकाती पंजी सहित अन्य पहलुओं पर जांच व पूछताछ की गयी थी.
इसी दौरान नवंबर व दिसंबर में जेल से छूटे लोगों के पड़ताल से ही शनिवार की रात मंडलकारा में एएसपी व एसडीएम ने चार घंटे तक पूछताछ की थी. इस जांच के दौरान जेल में बंद कुख्यातों की भूमिका की भी जांच की गयी. इसी दौरान 13 दिसंबर को कुख्यात सद्दाम मियां के जेल से बाहर आने की जानकारी की बात पुलिस ने इस ओर जांच बढ़ायी तो मामले का खुलासा हो गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस होमगार्ड जवान हत्याकांड के खुलासे के करीब है. दो हत्यारे गिरफ्तार किये गये हैं. उनसे पूछताछ में हत्या से जुड़े कारण व तथ्य सामने आ गये हैं. हत्या के मास्टरमाइंड सद्दाम की तलाश में छापेमारी जारी है. बुधवार को प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी जायेगी.
कार्तिकेय शर्मा, प्रभारी एसपी, सीवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement