शीतलहरी. कनकनी ने जिले का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, घरों में दुबके लोग
Advertisement
तेज पछुआ हवा से बढ़ी िसहरन, लोग परेशान
शीतलहरी. कनकनी ने जिले का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, घरों में दुबके लोग शीतलहरी के चलते सड़कों व बाजारों में नजर आ रहे कम लोग ऊनी कपड़ों का बाजार गुलजार सीवान : जिले में मंगलवार को ठंड व गलन के कारण जनजीवन काफी प्रभावित रहा. हालत यह रहा कि गलन व सर्द हवाओं ने पूरे दिन […]
शीतलहरी के चलते सड़कों व बाजारों में नजर आ रहे कम लोग
ऊनी कपड़ों का बाजार गुलजार
सीवान : जिले में मंगलवार को ठंड व गलन के कारण जनजीवन काफी प्रभावित रहा. हालत यह रहा कि गलन व सर्द हवाओं ने पूरे दिन जीवन की रफ्तार को मंद कर दिया था. ठंड व शीतलहरी के कारण शहर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की चहल-पहल भी नित्य के मुकाबले काफी कम रही. ठंड व गलन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने-खाने वालों को झेलनी पड़ रही है. उधर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलने के कारण लोगों को ठंड से काफी राहत मिल रही है.
एक सप्ताह के अंदर और तापमान गिरने की अनुमान मौसम विभाग ने बताया है. तापमान 08 जनवरी को 07 डिग्री तक पहुंच सकता है और अन्य दिन तक तापमान 08 डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रहने का अनुमान है. तेज हवा बहने के दौरान पानी की बूंद की तरह शीतलहर लोगों को भीगा रही थी. सुबह से ही ठंड व गलन बढ़ने के कारण दिनचर्या काफी प्रभावित रहा. इससे कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों को कार्य करने में काफी परेशानी हुई.
कनकनी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए. लोग दिन भर धूप के लिए तरसते रहे. ठंड से बचने के लिए लोग घर के दरवाजे व खिड़की बंद कर कमरे में दुबके रहे. कुहासा व कनकनी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी सुबह में कोचिंग जाने वाले छात्रों को हुई. ठंड व कनकनी से बचने के लिए लोग अपने घरों के पास अलाव तापते नजर आये. वहीं सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. ओपीडी में 500 से अधिक लोगों ने अपना इलाज कराया.
सर्दी के मौसम में पेट दर्द व डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.
ऊनी कपड़ों का बाजार गुलजार: सर्दी बढ़ते ही ऊनी कपड़ों का बाजार गुलजार होने लगा है. इन दिनों ऊनी कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, बिक्री बढ़ने से दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं. इस साल ऊनी कपड़ों की मांग में बढ़ोतरी हुई है. इससे बाजार में भी रौनक आ गयी है. दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष ऊनी कपड़ों की मांग में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से इस वर्ष आॅर्डर भी ज्यादा दिया गया है. आलम यह है कि हर हफ्ते नया माल मंगाना पड़ रहा है. स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपियां सहित गर्म कपड़ों की दुकानें सजी हैं जहां लोग खरीदारी कर रहे हैं.
एक नजर एक सप्ताह के अनुमानित तापमान पर
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
03 दिसंबर 22 08
04 दिसंबर 22 08
05 दिसंबर 22 08
06 दिसंबर 22 08
07 दिसंबर 21 08
08 दिसंबर 21 07
09 दिसंबर 21 08
अलाव की नहीं हुई व्यवस्था, लोग परेशान
दरौंदा. रविवार की शाम से ही चल रही तेज पछुआ हवा के चलते मंगलवार को सिहरन चरम पर रही है. इससे झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. इधर, प्रशासनिक दावों के उलट चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी नदारद रही. लोगों ने सरकार से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement