परेशानी. दिन-प्रतिदिन लुढ़क रहा है पारा, बर्फीली हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Advertisement
पछुआ ने ठिठुराया, घरों में कैद रहे लोग
परेशानी. दिन-प्रतिदिन लुढ़क रहा है पारा, बर्फीली हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त सीवान : शीतलहर और गलन भरी सर्दी कम होने का नाम दो दिनों से नहीं ले रही है. मंगलवार की सुबह 10 बजे से दो बजे तक तो सूरज की लुका-छिपी का खेल चलता रहा. न्यूनतम तापमान नाै डिग्री सेल्सियस पर आ गया. पहाड़ों […]
सीवान : शीतलहर और गलन भरी सर्दी कम होने का नाम दो दिनों से नहीं ले रही है. मंगलवार की सुबह 10 बजे से दो बजे तक तो सूरज की लुका-छिपी का खेल चलता रहा. न्यूनतम तापमान नाै डिग्री सेल्सियस पर आ गया. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा ने लोगों को कंपकपाना शुरू कर दिया है. जिले के आसपास के इलाकों में अधिकतम और न्यूनतन तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब ठंड पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.
सोमवार की रात से ही ठंड हवाओं का असर दिखने लगा. ठंडी हवा चलने लगी और गलन बढ़ गयी. हल्की धूप निकलने के बावजूद तेज हवा के कारण गलन महसूस हो रही थी.सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चों को स्वेटर व जैकेट पहन कर जाना पड़ा. ठंड को देखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन विभाग के निदेश पर किया गया है.
रात भर घना कोहरा रहने से आवागमन व्यवस्था चरमरा गयी. रात में चलने वाली बसें व वाहन कोहरे के कारण देरी से पहुंचे. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा. कड़ाके की ठंड के कारण लोग गरम कपड़ों से लदे नजर आये. लोगों को गरम कपड़े भी अब सर्दी से बचा नहीं पा रहे हैं. लोग अलाव के सामने आग ताप कर ही सर्दी पर काबू पाते नजर आ रहे हैं.
ठंड के कारण बढ़ गयी गर्म कपड़ों की मांग : ठंड का मौसम शुरू होते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग अचानक बढ़ गयी है. ठंड की वजह से सभी व्यवसायियों ने भी बड़ी मात्रा में गर्म कपड़ों का स्टॉक रखा है.दो दिनों से तेज हवाओं के कारण कनकनी काफी है,जिसके कारण लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी शहर में गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया है. बाजार में आकर्षक स्वेटर, जैकेट सज गये हैं. बाजारों में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध हैं.
इस बार स्वेटर की अपेक्षा जैकेट की मांग ज्यादा देखी जा रही है. जैकेट की मांग युवाओं के साथ-साथ युवतियों को बीच भी बढ़ गयी है. बाजार से मिल रही जानकारियों के मुताबिक, आकर्षक जैकेट व स्वेटर की मांग ज्यादा है. मशीनों से निर्मित आकर्षक डिजाइन वाले स्वेटर, कंबल, जैकेट, मफलर, टोपी महिलाओं के कोट, बच्चों के गर्म कपड़े अब हर वर्ग की पसंद के अनुरूप बाजार में आ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement