36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाेमगार्ड की हत्या में जेल के कैदी पर टिकी पुिलस की जांच

16 को बेल पर निकला कैदी, तीन िदन बाद होमगार्ड की हो गयी हत्या शराब मामले में बंद उक्त कैदी से होमगार्ड जवान की हुई थी बकझक सीवान : होमगार्ड जवान वशींद्र दत्त हत्याकांड में जुटी एसआईटी हत्याकांड के सुराग की तलाश में मंगलवार को मोतिहारी पहुंची. मोतिहारी के पहाड़पुर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में […]

16 को बेल पर निकला कैदी, तीन िदन बाद होमगार्ड की हो गयी हत्या

शराब मामले में बंद उक्त कैदी से होमगार्ड जवान की हुई थी बकझक
सीवान : होमगार्ड जवान वशींद्र दत्त हत्याकांड में जुटी एसआईटी हत्याकांड के सुराग की तलाश में मंगलवार को मोतिहारी पहुंची. मोतिहारी के पहाड़पुर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान जेल में बंद यह कैदी 16 दिसंबर को बेल पर छूटा था. शराब संबंधी मामले में यह जेल में बंद था. इसकी होमगार्ड जवान से बकझक व हाथापाई भी हुई थी. 16 को उसके जेल से छूटने के तीन दिन बाद होमगार्ड जवान वशींद्र की हत्या हो गयी, जिसके कारण यह भी एक एंगिल है.
एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कई बार जेल पहुंच कर जांच की है. जिसमें जेल के सीसीटीवी फुटेज से लेकर मुलाकात पंजी के साथ ही जेल के सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की. इसी जांच के दौरान एएसपी सोमवार की शाम जब मंडल कारा पहुंच जांच में जुटे थे. इसी दौरान घटना के एक हफ्ते पहले तक जेल से छूटे लोगों की पड़ताल शुरू की तो इसी दौरान मोतिहारी के पहाड़पुर के इस कैदी का मामला सामने आया. साथ ही मृत होमगार्ड जवान से उसके विवाद की बात भी सामने आयी. इसके बाद रात में ही एएसपी ने एसआईटी को बुलाया और विचार-विमर्श के बाद एक्शन प्लान बनाते हुए मंगलवार को मोतिहारी जाने का आदेश दिया.
ड्यूटी जाने के क्रम में होमगार्ड जवान की हुई थी हत्या : ज्ञात हो कि 19 दिसंबर की शाम सीवान जेल में अपनी ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. होम गार्ड जवान वशींद्र अपने गावं हुसैनगंज के मड़कन से साइकिल से ड्यूटी के लिए निकले थे. गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जुड़कन मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में परिजनों द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. एसपी सौरभ कुमार शाह ने मामले के खुलासे के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया,जो लगातार जांच और कार्रवाई में जुटी है.
जेल से मिले एक तार की तलाश में मोतिहारी पहुंची पुलिस
इसी दौरान जेल से मिले एक तार की तलाश में पुलिस मोतिहारी पहुंची है. पुलिस इस मामले में तार-से-तार जोड़कर चल रही है. वैसे भी मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले में अपना मुंह नहीं खोलने से पुलिस अपने हाथ-पांव मार रही है. साथ ही इससे जुड़े एक अन्य एंगिल पर भी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अपने पत्ते नहीं खोल रही, लेकिन शीघ्र ही मामले के खुलासे की बात कह रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
होमगार्ड हत्याकांड के खुलासे में पुलिस जुटी है. जेल सहित सभी अन्य पहलुओं पर जांच जारी है. एसआईटी टीम मोतिहारी के पहाड़पुर जांच के लिए गयी है. अभी कुछ स्पष्ट कहना संभव नहीं है, जांच जारी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
कार्तिकेय शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें