एंबुलेंस से आ रहे शव को देखने के लिए देर शाम तक उमड़ी रही भीड़
Advertisement
नया गांव में तीसरे दिन मातमी सन्नाटा, शवों के आने का इंतजार
एंबुलेंस से आ रहे शव को देखने के लिए देर शाम तक उमड़ी रही भीड़ सिसवन : राजस्थान के सवाई माधोपुर में 22 दिसंबर को हुए बस हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत के बाद चैनपुर ओपी के नया गांव में कोहराम मच गया. घटना के तीसरे दिन भी गांव में […]
सिसवन : राजस्थान के सवाई माधोपुर में 22 दिसंबर को हुए बस हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत के बाद चैनपुर ओपी के नया गांव में कोहराम मच गया. घटना के तीसरे दिन भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. गौरतलब हो कि इस घटना में मां-बेटे व पड़ोसी युवक की मौत हो गयी थी.
घटना के बाद से दोनों परिवारों के लोग पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर, देर शाम तक शव आने की राह ग्रामीण ताकते रहे. मालूम हो कि असम राइफल के जवान रामानंद राम, विजय राम व उनकी पत्नी शांति देवी बेटे की एक झलक देखने के लिए असम से गांव पहुंचे. उन तीनों के पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इस घटना में जहां जवान रामानंद ने अपनी पत्नी ललिता देवी व कलेजे के टुकड़े सुनील को खोया है.
वहीं विजय व शांति ने अपने पुत्र गौतम को खो दिया है. गौतम के माता-पिता बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रहे थे. वहीं एक तरफ सुनील की पत्नी रिंकी देवी गोद में दो माह के पुत्र लिए बार-बार अचेत हो जा रही थी. दो दिनों से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. बहनें व भाई अपने मृत भाई की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. देर रात तक शव गांव में पहुंचने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement