23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी नयागांव में मातमी सन्नाटा

दुखद. गांव के लोग शव आने का कर रहे इंतजार सिसवन : राजस्थान के संवाई माधोपुर में हुए बस हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत के बाद चैनपुर ओपी के नयागांव में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना में जहां मां-बेटे व पड़ोसी युवक की मौत हो गयी थी. इस घटना […]

दुखद. गांव के लोग शव आने का कर रहे इंतजार

सिसवन : राजस्थान के संवाई माधोपुर में हुए बस हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत के बाद चैनपुर ओपी के नयागांव में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना में जहां मां-बेटे व पड़ोसी युवक की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से दोनों परिवार के लोग
सदमें में है.
बताते दें कि राजस्थान के सवई माधोपुर में अपनी मां का इलाज कराने के लिए नया गांव दलित बस्ती निवासी असम बटालियन के जवान रामानंद राम की पत्नी ललिता देवी, उनके बेटे सुनील राम व असम बटालियन में ही तैनात पड़ोसी विजय राम के बेटे गौतम राम गये थे. तीनों संवई माधोपुर से बस पकड़ कर कहीं जा रहे थे.
अभी बस संवई माधोपुर से आठ किमी दूर बनास नदी पुल पर पहुंची थी कि चालक के नियंत्रण खोने से बस नदी में जा गिरी. इसमें 33 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें मां-बेटे व पड़ोस का युवक भी शामिल था. वहां की पुलिस द्वारा दूरभाष पर मिली सूचना के बाद परिजन शव लाने के लिए रवाना हो गये थे. इधर इस घटना ने पूरे क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. दूसरे दिन भी मृतक के घर से उठ रही चीत्कार से माहौल शोकाकुल था. घर में चूल्हे नहीं जले. शुभचिंतकों व रिश्तेदारों के आने-जाने का सिलसिला जारी था.
देर शाम तक शव आने की राह ताकते रहे परिजन
राजस्थान बस हादसे में मृत सुनील राम, उसकी मां ललिता देवी व गौतम के शव की राह परिजन ताकते रहे. जैसे ही किसी वाहन की आवाज उनके कानों पड़ रही थी वैसे उनकी चीत्कार तेज हो जा रही थी. शोकाकुल महिलाओं की आंखें दरवाजे पर टिकी हुई थी. बहनें व भाई अपने भाई की एक झलक देखने को बेताब दिख रहे थे. मालूम हो कि परिजन शव को लाने के लिए राजस्थान रवाना हो चुके. गांव वालों ने बताया कि शव को परिजन देर रात तक गांव लेकर पहुंच जाएंगे.
सिसवन क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी घटना है
सिसवन प्रखंड क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी घटना है. पहली घटना दिल दहला देने वाली रही. जिसमें चैनपुर ओपी के मेंहदार निवासी त्रिलोकी सिंह के दो पुत्र विनय और अभय की मौत अागरा हाईवे कानपुर के पास कन्नौज में एक कार दुर्घटना में हो गयी थी. जिससे पूरे चैनपुर में कोहराम मच गया था. अभी उस घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि इसी कड़ी में यह दूसरी घटना हो गयी.
तीन पियक्कड़ गिरफ्तार : मैरवा. थाना क्षेत्र के नावका टोला में वाहन जांच के दौरान पुअनि अजीत कुमार ने तीन पियक्कड़ को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दो बाइक भी जब्त कर किया. गिरफ्तार पियक्कड़ उचक्का गांव के लहेसी के हृदयानंद शर्मा, मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा के मदन शर्मा तथा पटखौली के विष्णु शर्मा है.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों पियक्कड़ों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें