रघुनाथपुर : मंगलवार को उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के परिसर में एक ऋण शिविर आयोजित कर क्षेत्र के 62 जीविका समूहों के बीच कुल 31 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया. वितरण के दौरान समारोह में पहुंचे उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप कुमार ठाकुर ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा की सरकार की मंशा है की महिलाओं को सशक्त व सबल बनाया जाय.
इसलिए जीविका द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें सबल बनाने के लिए जुटी हुई है. श्री ठाकुर ने बताया की समूह के द्वारा लिये गये ऋण से आप सिर्फ स्वरोजगार ही सृजित करें जिससे कि आप लोग स्वावलंबी बन सकें. इस दौरान 50 हजार रुपये प्रति समूह को लोन दिया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह, शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह, विकास, लालबहादुर, अभिषेक कुमार, अंजलि कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे.