सदर अस्पताल में शोकाकुल परिजनों व शुभचिंतकों की उमड़ पड़ी भीड़
Advertisement
होमगार्ड की हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम
सदर अस्पताल में शोकाकुल परिजनों व शुभचिंतकों की उमड़ पड़ी भीड़ सीवान : सीवान जेल में अपनी ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान वशींद्र दत्तनाथ पांडे की गोली मारकर हत्या के बाद सदर अस्पताल परिसर से लेकर उनके गांव तक परिजनों का चीत्कार गूंज उठा. परिजन से लेकर उनके जानने वाले सीधे सदर अस्पताल की […]
सीवान : सीवान जेल में अपनी ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान वशींद्र दत्तनाथ पांडे की गोली मारकर हत्या के बाद सदर अस्पताल परिसर से लेकर उनके गांव तक परिजनों का चीत्कार गूंज उठा. परिजन से लेकर उनके जानने वाले सीधे सदर अस्पताल की ओर प्रस्थान कर रहे थे. घटना के बाद हुसैनगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की. पुलिस ने हत्या से संबंधित संदिग्ध लोगों की तलाश में जुट गयी है. अस्पताल में अफरातफरी का माहौल था. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान
पहुंच गये थे.
बजे तक ड्यूटी के बाद घर पहुंचे थे वशींद्र दत्तनाथ पांडे
बजे शाम से नौ बजे तक मंडल कारा में थी ड्यूटी
12 बजे तक ड्यूटी के बाद घर पहुंचे थे वशींद्र : सीवान जेल में तैनात होमगार्ड जवान की जेल गेट पर सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ड्यूटी थी. वशींद्रनाथ 12 तक अपनी ड्यूटी के बाद अपने गांव मड़कन पहुंचे. वहां पहुंच कर मंगलवार की पूजा की. वे वर्षों से मंगलवार व्रत किया करते थे. आज भी पूजा-अर्चना करने के बाद वे ड्यूटी करने के लिए निकले थे.
शाम में थी ड्यूटी : वशींद्र दत्तनाथ पांडे की त्यूटी सीवान जेल में शाम 6 बजे से 9 बजे तक थी. इसके लिए वे शाम 5 बजे के करीब अपनी साइकिल से सीवान के लिए रवाना हुए. अभी वह जुड़कन मोड़ पार कर रहे थे कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. उनकी हत्या के बाद हर कोई आश्चर्य में था कि सीधे-साधे होमगार्ड जवान की जान आखिर क्यों ली गयी.
चहुंओर हत्या के बाद दहशत का माहौल व्याप्त था. हर कोई इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया इस बात को जानने को बेकरार दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement