सीवान : मंडल कारा में तैनात होमगार्ड जवान वशींद्र की हत्या की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को पुलिस सभी हतप्रभ हो गये. घटना के बाद मंडल कारा प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अलावा होमगार्ड के कमांडेंट रितेश कुमार पांडेय भी नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के साथ पहुंचे.
एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली. इधर होमगार्ड के कमांडेंट रितेश पांडेय ने मृतक के दाह संस्कार के लिए सात हजार की आर्थिक मदद की. उन्होंने कहा कि परिजनों को मुआवजे के रूप में चार लाख दिलाने के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दी जायेगी.