सीवान : मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चेारी की अपाची बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बालचंदहाता गांव का सद्दाम हुसैन है. पुलिस के अनुसार इस बाइक का प्रयोग पप्पू हत्याकांड में किया गया था. ज्ञात को बीते पिछले मंगलवार को संध्या छह बजे के करीब रामदेव नगर महादेवा निवासी नंदजी चौधरी के पुत्र पप्पू यादव की गोल मार कर वीएमएच के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
हत्या के मामले में पप्पू के बड़े भाई नागेंद्र यादव के आवेदन पर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रॉबिन कुमार व महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी करण कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस हत्याकांड में शामिल रॉबिन ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
पुलिस को यह अंदेशा है कि इसी अपाची बाइक से हत्या कर अपराधी फरार हो गये थे. बाइक पुलिस के हाथ लगने से पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग पुलिस को और सुराग हाथ लग सकते हैं. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि हत्या में प्रयुक्त बाइक सद्दाम के पास कैसी पहुंची और इसकी भूमिका क्या है इन सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस सद्दाम से भी पूछताछ में जुटी है.