गुठनी : थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी नाबालिग रूमन कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने जांच तेज कर दी. पुलिस ने किशोरी के पिता के आवेदन पर घर से बुलाकर ले जाने वाली पड़ोस की महिला व उसके पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद महिला व उसका पुत्र फरार चल रहे है. थाना क्षेत्र के जतौर पंचायत के जमुआव गांव निवासी दुर्गा राजभर की 14 वर्षीय पुत्री रूमन कुमारी बीते सोमवार से घर से गायब चल रही थी.
उसे घर की बगल की महिला बुलाकर कही लेकर गयी. पूछने पर उसने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने रूमन की काफी खोजबीन की, परंतु उसका अता-पता नहीं चल सका. थक-हार कर परिजनों ने गुठनी पुलिस को सूचना दी, लेकिन गुठनी पुलिस ने आवेदन लेने से इन्कार कर दिया. इसके बाद गुरुवार की अहले सुबह परिजन जिला मुख्यालय में जनता दरबार में गुहार लगाने आने की तैयारी में थे. इसी बीच पोखरे में रूमन का शव मिलने की सूचना मिली तो परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े. रूमन के पिता दुर्गा राजभर का आरोप है कि 11 दिसंबर की सुबह साजिश के तहत गांव के ही सुरेश राजभर की पत्नी बुलेना देवी मेरी बेटी को बुलाकर ले गयी थी. इसके बाद मेरी बेटी नहीं लौटी. बुलेना देवी ने अपने बेटे राकेश राजभर उर्फ मुखिया के साथ मिलकर किसी साजिश के तहत मेरी बेटी की हत्या कर दी है. वहीं पुलिस उसके हाथ पर लिखे हुए शब्दों एकेडी व बीओ की भी पड़ताल कर रही है.
एक रोज पहले गांव स्थित पोखरे से बरामद हुआ था किशोरी रूमन का शव
घटना की रात से ही मां और पुत्र फरार
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया दुर्गा के आवेदन पर बुलेना देवी व उसके पुत्र राकेश के खिलाफ कांड संख्या 253/17 धारा 302,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उधर, घटना की रात्रि से ही बुलेना व उसका पुत्र घर छोड़ कर फरार है. ग्रामीणों की मानें तो बुधवार की शाम को दोनों घर पर थे, लेकिन गुरुवार को दिखाई ही नहीं दिये. इधर रूमन का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद गुरुवार रात्रि गांव के ही नहर किनारे स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.