36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगोदाम के प्लेटफॉर्म का हो रहा जीर्णोद्धार

सोमवार से तीस दिनों तक दोनों लाइनें रहेंगी ब्लॉक सीवान : सोमवार से सीवान रेलवे माल गोदाम की दोनों लाइनों को ब्लॉक कर प्लेटफॉर्म के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है. वैसे तो मालगोदाम के प्लेटफॉर्म का जीर्णोद्धार रेक प्वाइंट संख्या दो की लाइन को 20 नवंबर से ही ब्लॉक कर काम शुरू कर […]

सोमवार से तीस दिनों तक दोनों लाइनें रहेंगी ब्लॉक

सीवान : सोमवार से सीवान रेलवे माल गोदाम की दोनों लाइनों को ब्लॉक कर प्लेटफॉर्म के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है. वैसे तो मालगोदाम के प्लेटफॉर्म का जीर्णोद्धार रेक प्वाइंट संख्या दो की लाइन को 20 नवंबर से ही ब्लॉक कर काम शुरू कर दिया गया था. आधे प्लेटफॉर्म का कार्य 19 दिसंबर तक पुरा हो जाने के बाद रैक प्वाइंट संख्या दो 20 दिसंबर से काम करना शुरू कर देगा. सोमवार से आधे हिस्से में काम लाइल संख्या एक ब्लॉक होने के बाद शुरू किया गया. माल गोदाम के प्लेटफॉर्म के जीर्णोद्धार का काम 09 जनवरी तक पूरा होने के साथ 10 जनवरी से लाइन नंबर एक भी काम करने लगेगा. फिलहाल दोनों लाइनों को ब्लॉक कर जीर्णोद्धार का कार्य तेजी के साथ चल रहा है.
नहीं हो रहा है जर्जर लाइनों का रखरखाव
करीब तीन दशक पहले बने सीवान रेल माल गोदाम की लाइनें जर्जर हो गयी हैं. करीब 50 दिनों का रेल माल गोदाम की लाइनों का ब्लॉक लेकर माल गोदाम के प्लेटफॉर्म का जीर्णोद्धार तो किया जा रहा है. लेकिन जर्जर लाइनों की ओर किसी का ध्यान नहीं है. रेल के मानक के अनुसार प्रति माह लाइनों का रखरखाव नहीं होने से लाइन परिचालन लायक नहीं है. माल गोदाम की लाइन जर्जर होने के कारण अधिकांशत: इंजन या बोगी के पटरी से उतरने की घटनाएं होती रहती हैं. सीवान रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग का कहना था कि लाइनों का ब्लॉक नहीं मिलने से रख-रखाव नहीं हो पाता है. यह संयोग है कि दोनों लाइनों को मिलाकर करीब 50 दिनों का ब्लॉक मिला है. इंजीनियरिंग विभाग को इस मौके का लाभ उठाना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
आपका कहना सही है. सीवान रेल मालगोदाम की लाइनों को रख-रखाव की जरूरत है. हमको जानकारी मिली थी कि प्लेटफॉर्म के साथ लाइनों के मेंटेंनेंस कार्य कराये जा रहे हैं. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो मैं अपने वरीय अधिकरियों से बात करूंगा.
सुरेश चंद्र गिरि, स्टेशन अधीक्षक, सीवान जंक्शन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें