गुठनी : स्थानीय बाजार स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छत से गिर जाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी. शनिवार को स्कूल बंद रहने के बाद बच्चे खेलने के लिए स्कूल के प्रांगण में गये थे, जिसमें गुठनी पश्चिमी निवासी मुन्ना पासवान का बेटा बंटी कुमार 12 वर्ष भी था. बंटी खेल-खेल में छत पर चढ़ गया. छत पर इधर-उधर घूम ही रहा था
कि अचानक पैर फिसल गया, जिसके कारण वह छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण आनन-फानन में उसे पीएचसी लाये, जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीवान ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. बंटी के माता-पिता काफी गरीब हैं तथा दैनिक मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण करते है. मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुकुल वर्मा ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स दिलाया तथा हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.