कार्रवाई. वाहन में जबरन बैठा गांव के बाहर ले जाकर दी धमकी
Advertisement
अलमारी व्यवसायी से रंगदारी मांगने में दो पर मुकदमा दर्ज
कार्रवाई. वाहन में जबरन बैठा गांव के बाहर ले जाकर दी धमकी दरौली : दोन निवासी अलमारी व्यवसायी से 2.50 लाख की रंगदारी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. नामजद चार अभियुक्तों की भी पुलिस अपने स्तर से पहचान करने में जुटी है. पुलिस धमकी वाले नंबर के बारे में भी जानकारी एकत्रित […]
दरौली : दोन निवासी अलमारी व्यवसायी से 2.50 लाख की रंगदारी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. नामजद चार अभियुक्तों की भी पुलिस अपने स्तर से पहचान करने में जुटी है. पुलिस धमकी वाले नंबर के बारे में भी जानकारी एकत्रित कर रही है. बता दें कि थाना क्षेत्र दोन निवासी अलमारी व्यवसायी विजय मदेशिया ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह 29 नवंबर को दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान 9576069070 से मेरे मोबाइल पर फोन आया.
फोन करने वाले अपना नाम कन्हौली निवासी मुन्ना सिंह बताया. उसने कहा कि एक ग्राहक आया है वह मिलना चाहता है. दोन मीडिल स्कूल पर आइए. सूचना पर मैं वहां गया तो जबरन वाहन पर बैठा छोटकी दोन के पश्चिम तरफ बागीचे में ले गये. वहां पहुंचते ही छोटकी दोन निवासी मनोज सिंह ने कट्टा सटा दिया. मौके पर उन दोनों के अलावा चार अन्य लोग मौजूद थे. मुन्ना सिंह ने कहा कि अगर अलमारी का प्लांट चलाना है तो 2.50 लाख रुपया मंगाओ. इस पर राशि देने की बात मंजूर कर शाम पांच बजे घर पहुंचे. थोड़ी देर बार इसी मोबाइल से फोन आया कि कब रुपया लेकर आ रहे हो. अगर रुपया लेकर नहीं आये तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. इस धमकी के बाद मैं व मेरे परिवार के सदस्य काफी सहमे हैं. उसके आवेदन पर थानाध्यक्ष शहीद अंसारी ने बताया कि कन्हौली निवासी मुन्ना सिंह व दोन खुर्द निवासी मनोज सिंह पर प्राथमिकी की गयी है.
दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
स्कूलों में एजेंसी से अंडा बंटवाने की सरकार से मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement