दुस्साहस. खरीदारी के बहाने गांव से बाहर ले जाकर अपराधियों ने दी धमकी
Advertisement
व्यवसायी से मांगी ढाई लाख की रंगदारी
दुस्साहस. खरीदारी के बहाने गांव से बाहर ले जाकर अपराधियों ने दी धमकी दरौली : थाना क्षेत्र के दोन निवासी अलमारी व्यवसायी से अपराधियों ने 2.50 लाख की रंगदारी की मांग की है. यह घटना 29 नवंबर की सुबह की है. इसका खुलासा गुरुवार की देर शाम उस समय हुआ, जब अपराधियों द्वारा बार-बार रंगदारी […]
दरौली : थाना क्षेत्र के दोन निवासी अलमारी व्यवसायी से अपराधियों ने 2.50 लाख की रंगदारी की मांग की है. यह घटना 29 नवंबर की सुबह की है. इसका खुलासा गुरुवार की देर शाम उस समय हुआ, जब अपराधियों द्वारा बार-बार रंगदारी पहुंचाने की धमकी से आजिज आकर थाने पहुंच आवेदन दिया. व्यवसायी का कहना था कि खरीदारी के बहाने अपराधियों ने उसे दोन बुलाया. इसके बाद वाहन में बैठाकर हथियार के बल पर छोटकी दोन स्थित एक बागीचे में लेकर चले गये. वहां हथियार का भय दिखाते हुए रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर पूरे परिवार सहित मुझे जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि थाना क्षेत्र दोन निवासी मुचुन मधेशिया ने दोन तिवारी टोले के समीप अलमारी की दुकान खोल रखी है. रोज की भांति वह 29 नवंबर को दुकान पर बैठे थे. इसी दरम्यान मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम कन्हौली निवासी मुन्ना सिंह बताया. उसने कहा कि एक ग्राहक आया है. वह मिलना चाहता है. दोन मिडिल स्कूल पर पहुंच जाओ. उसकी सूचना पर मैं वहां पहुंचा तो जबरन वाहन पर बैठा छोटकी दोन की पश्चिम तरफ बागीचे में लेकर चले गये.
वहां पहुंचते ही छोटकी दोन निवासी मनोज सिंह मेरे ऊपर कट्टा भिड़ा दिया. उन दोनों के अलावा चार अन्य लोग मौजूद थे. इसी दौरान मुन्ना सिंह ने कहा कि अगर अलमारी का प्लांट चलाना है, तो 2.50 लाख रुपये मंगाओ. हम डर गये और राशि देने की बात मंजूर कर शाम पांच बजे घर पहुंचे. थोड़ी देर बार उसी मोबाइल से फोन आया कि कब रुपये लेकर आ रहे हो. अगर रुपये लेकर नहीं आये, तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. इस धमकी के बाद मैं व मेरे परिवार के सदस्य काफी सहमे हुए हैं.
मुचुन ने थानाध्यक्ष से रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है. शीघ्र ही धमकी देने वाले आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement