चिंताजनक. रसोइयों को सुरक्षा का नहीं मिला कोई प्रशिक्षण, कैसे संभालें िजम्मेदारी
Advertisement
स्कूल में गैस का कनेक्शन है पर सुरक्षा नहीं
चिंताजनक. रसोइयों को सुरक्षा का नहीं मिला कोई प्रशिक्षण, कैसे संभालें िजम्मेदारी गुठनी : मध्याह्न भोजन योजना में तमाम लापरवाही देखने को मिल रही है. किसी विद्यालय में गैस कनेक्शन है, तो किसी विद्यालय में नहीं. जहां गैस कनेक्शन है, वहां किचेन में सुरक्षा के संसाधन नहीं. न रसोइयों को सुरक्षा का कोई प्रशिक्षण दिया […]
गुठनी : मध्याह्न भोजन योजना में तमाम लापरवाही देखने को मिल रही है. किसी विद्यालय में गैस कनेक्शन है, तो किसी विद्यालय में नहीं. जहां गैस कनेक्शन है, वहां किचेन में सुरक्षा के संसाधन नहीं. न रसोइयों को सुरक्षा का कोई प्रशिक्षण दिया गया है. गुठनी के श्रीकलपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी यही स्थिति है. बुधवार को 150 बच्चों की उपस्थिति थी
और रोस्टर के अनुसार आठ किलो चावल की खिचड़ी तथा आलू बैगन का चोखा बन रहा था. छोटे से किचेन में तीन रसोइया रामावती, मीना कुंवर व अनिता देवी खाना बनाने में व्यस्त थीं. कमर्शियल गैस कनेक्शन पर खाना पक रहा था, लेकिन किचेन में आग से सुरक्षा के लिए कोई संसाधन मौजूद नहीं था और न ही रसोइयों को इसके संबंध में कोई प्रशिक्षण दिया गया है. एचएम के अवकाश पर रहने से समय से विद्यालय में फल नहीं आया था. हालांकि प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि फल मंगाया गया है. 12:20 तक फल नहीं आया था.
विद्यालय में जगह का अभाव है. मात्र तीन कमरों में बच्चे पढ़ते हैं. कक्षा एक से आठ में नामांकित छात्रों की संख्या 187 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement