दुखद. सड़क दुर्घटना में छह नवंबर को हो गये थे घायल, उपचार के दौरान मौत
Advertisement
एनएसजी जवान का शव पहुंचा तो रो पड़ा पूरा गांव
दुखद. सड़क दुर्घटना में छह नवंबर को हो गये थे घायल, उपचार के दौरान मौत शव लेकर पहुंचे साथियों ने परिजनों को मुहैया करायी आर्थिक सहायता छह नवंबर को ड्यूटी जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल हुसैनगंज : प्रखंड के मड़कन गांव निवासी स्व. राधवजी पाठक के पुत्र व एनएसजी जवान […]
शव लेकर पहुंचे साथियों ने परिजनों को मुहैया करायी आर्थिक सहायता
छह नवंबर को ड्यूटी जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल
हुसैनगंज : प्रखंड के मड़कन गांव निवासी स्व. राधवजी पाठक के पुत्र व एनएसजी जवान अभय कुमार पाठक की मौत बुधवार की सुबह में नयी दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में हो गयी. वे छह नवंबर को हरियाणा के गुड़गांव स्थित मानेसर एनएसजी कैंप में मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसके बाद से उनका इलाज सेना के अस्पताल में ही चल रहा था. जैसे ही गांव पर मौत की सूचना मिली की पूरे गांव में शोक का लहर दौर गया. इसके बाद विभागीय प्रकिया पूरा होते ही शनिवार को दोपहर शव लेकर गांव पर एनएसजी आसिस्टेंड कमानंडर गुड़गांवा डीके सिंह पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करायी.
जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मसान घाट पर कर दिया गया. इस दौरान मुखाग्नि छोटे भाई नीरज पाठक ने दी. मालूम हो कि एनएसजी जवान अभय कुमार पाठक दीपावली व छठ की छुट्टी में घर आये हुए थे. इस दौरान अपनी छुट्टी भी पूरे परिवार के साथ बिताया. इसके बाद चार नवंबर को घर से गुड़गांवा के लिए निकले. छह नवंबर को जब वे अपने ड्यूटी पर जा रहे थे उसी दौरान आवास से कैंप कार्यालय के बीच एक मोड़ पर बाइक को संतुलन खो देने से मार्ग दुर्घटना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement