सीवान : शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते से पैसे की निकासी करने पहुंचा एक युवक जालसाजी का शिकार हो गया. सौ-सौ की गड्डी एक्सचेंज करने के बहाने बैंक में मौजूद एक युवक 26 हजार रुपये कम देकर चलता बना. बाद जब रुपये कम मिले तो युवक ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा. इसमें पीड़ित युवक के साथ उक्त युवक दिखा. पुलिस उक्त युवक की पहचान में जुटी हुई है.
BREAKING NEWS
बैंक परिसर से युवक ने उड़ाये 26 हजार रुपये
सीवान : शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते से पैसे की निकासी करने पहुंचा एक युवक जालसाजी का शिकार हो गया. सौ-सौ की गड्डी एक्सचेंज करने के बहाने बैंक में मौजूद एक युवक 26 हजार रुपये कम देकर चलता बना. बाद जब रुपये कम मिले तो युवक ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद हंगामा […]
बता दें कि पचरुखी थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी मेराज अली गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पहुंचा. उसने अपने खाते से 1.37 हजार रुपये की निकासी की. बैंक द्वारा 100-100 के नोट दिये गये. इसी बीच एक युवक उसके पास पहुंचा. उसने सौ के नोट को दो हजार के नोट से एक्सचेंज करने की बात कही. मेराज भी राजी हो गया.
उसने पैसे एक्सचेंज करने के लिए दे दिया. इसी दरम्यान पैसा एक्सचेंज कर युवक वहां से निकल गया. अभी मेराज पैसा गिनता, वह आंखो से ओझल हो गया. मेराज ने जब रुपये गिने तो वह 26 हजार कम निकले.
एक्सचेंज के बहाने पहले से बैंक में मौजूद अज्ञात युवक ने दिया अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवक, पहचान में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement