500 भाग्यशाली विजेताओं को मिला चांदी का सिक्का
Advertisement
चांदी का सिक्का पाकर खिले विजेताओं के चेहरे
500 भाग्यशाली विजेताओं को मिला चांदी का सिक्का सीवान : प्रभात खबर की ओर से पाठकों के लिए निकाले जा रहे सोना-चांदी ऑफर के तहत भाग्यशाली विजेताओं के बीच चांदी के सिक्काें का वितरण किया गया. मंगलवार को तृतीय, चतुर्थ व पंचम के विजेताओं ने कार्यालय में आकर चांदी का सिक्का प्राप्त किया. सिक्के पाकर […]
सीवान : प्रभात खबर की ओर से पाठकों के लिए निकाले जा रहे सोना-चांदी ऑफर के तहत भाग्यशाली विजेताओं के बीच चांदी के सिक्काें का वितरण किया गया. मंगलवार को तृतीय, चतुर्थ व पंचम के विजेताओं ने कार्यालय में आकर चांदी का सिक्का प्राप्त किया. सिक्के पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे. यह वितरण नगर के कचहरी रोड स्थित नगर पर्षद के समीप प्रभात खबर कार्यालय में किया गया. उपहार को देख कर हर विजेता का चेहरा खिल उठा. इस दौरान वितरण पटना से आये विवेक कुमार के द्वारा किया गया. इस दौरान अतिथियों ने पाठकों के लिए प्रभात खबर की ओर से निकाले जा रहे सोना-चांदी ऑफर की सराहना भी की.
उन्होंने कहा कि इस तरह की स्कीम से पाठकों में उत्साह का माहौल बनता है. उपहार के अलावा प्रभात खबर हमें अच्छी खबरों से अवगत कराता रहता है. विजेताओं में शामिल अजीत कुमार,आर्य कुमार चौरसिया, अवध किशोर शर्मा, छोटेलाल गुप्ता, पार्वती देवी, लालबाबू यादव, लक्ष्मण मांझी, राजेश कुमार, रवि शंकर सिंह, अवधेश नाथ तिवारी, आदित्य कुमार राम,
आदित्य कुमार, आसिफ हुसैन, दीपक कुमार, विवेक कुमार, निधि कुमारी, राजू पांडे, रवींद्र सिंह, नेसार अहमद, नवीन कुमार शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, शैलेश कुमार राम, गोविंद कुमार सहित 500 लोगों के बीच चांदी के सिक्काें का वितरण किया गया. बता दें कि उन विजेताओं के बीच चांदी के सिक्का का वितरण किया गया, जिनका नाम गत दिन अखबार में प्रकाशित
हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement