रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर पंचायत के मिर्जापुर गांव में सोमवार को मॉर्निंग फॉलोअप का आयोजन बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजन किया गया. जिसमें जिला का कृषि पदाधिकारी सह रघुनाथपुर प्रखंड का नोडल पदाधिकारी राजेन्द्र वर्मा भी मौजूद रहे. इसमें गांव के लोगों को ओडिएफ के तहत खुले में शौच से मुक्त के लिए व शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया गया. वहीं बीडीओ ने बताया की इस मॉर्निंग फॉलोअप में अधिकांश टीम गठित में से नहीं पहुंचे थे.
इनसे शोकॉज किया जायेगा और जिलाधिकारी से भी अवगत कराया जायेगा. डीएओ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि 13 से 19 नवंबर तक प्रखंड के पंचायतों के वार्डों में यह कार्यक्रम चलेगा.