28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविद्यालय के खिलाफ आंदोलन करेंगे शिक्षक

सीवान : जेडए इस्लामियां काॅलेज सीवान के शिक्षकों ने महाविद्यालय के शिक्षक संघ के माध्यम से विश्वविद्यालयों द्वारा प्रोन्नति के लिए आवेदन जमा करने की अधिसूचना के आलोक में अपना आवेदन विश्वविद्यालय को अग्रसारित करने के लिए प्राचार्य से अनुरोध किया. इस दौरान संघ के सचिव प्रो.डॉक्टर राशिद सिबली ने बताया कि प्राचार्य ने बिना […]

सीवान : जेडए इस्लामियां काॅलेज सीवान के शिक्षकों ने महाविद्यालय के शिक्षक संघ के माध्यम से विश्वविद्यालयों द्वारा प्रोन्नति के लिए आवेदन जमा करने की अधिसूचना के आलोक में अपना आवेदन विश्वविद्यालय को अग्रसारित करने के लिए प्राचार्य से अनुरोध किया. इस दौरान संघ के सचिव प्रो.डॉक्टर राशिद सिबली ने बताया कि प्राचार्य ने बिना सचिव शासी निकाय के आदेश के आवेदन विश्वविद्यालय को अग्रसारित करने से इन्कार दिया.
सभी शिक्षक प्राचार्य के साथ सचिव से मिले एवं प्रोन्नति के लिए भरे हुये आवेदन विश्वविद्यालय को भेजने को आदेश देने का अनुरोध किया. सचिव ने दो टूक शब्दों में कहा कि मै प्रोन्नति के लिए आवेदन भेजने के संबंध में कोई बात आप सबों से नहीं करूंगा. शिक्षकों ने बार-बार अनुरोध किया कि आवेदन भेज दिया जाये.
उन्होने स्पष्ट इन्कार कर दिया. शिक्षकों ने प्राचार्य से आग्रह किया कि आपको ही आवेदन अग्रसारित करना है कर दें. इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस कार्य में असमर्थ हूं. इस दौरान तत्काल प्राचार्य पद से अपना इस्तीफा सचिव शासी निकाय को सौंप दिया. प्राचार्य अली असगर खां ने बताया कि इस्तीफा सौंप दिया हूं.
इस दौरान संघ के माध्यम से शिक्षकों महाविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द आवेदन भेजने की मांग की. मौके पर डॉ मुरारी सिंह, डॉ अशोक कुमार मिश्रा, डॉ महमूदुल अंसारी, डॉ परवेज अहमद, डॉ विजय कुमार, डॉ संजय सिंह, प्रो. मुस्तकीम अहमद, प्रो. शमसुद्दीन अहमद, प्रो. तारिक महमूद खां, प्रो. जेयाउद्दीन अहमद सहित अन्य लोग शामिल रहे. शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गन्नी ने कहा कि जो प्रोन्नति मिली है, वह गलत प्रक्रिया के तहत मिली है. इसी कारण कागजात को विश्वविद्यालयों को नहीं भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें