30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन से अधिक डेंगू से अाक्रांत

लापरवाही. शहर में डेंगू का प्रकोप,कहीं नहीं हो रही है फॉगिंग सीवान : शहर में डेंगू का प्रकोप बड़े पैमाने पर होने से स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं बचा है, जिसमें डेंगू के मरीज नहीं हों. शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू फैलने की जानकारी विभाग को […]

लापरवाही. शहर में डेंगू का प्रकोप,कहीं नहीं हो रही है फॉगिंग

सीवान : शहर में डेंगू का प्रकोप बड़े पैमाने पर होने से स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं बचा है, जिसमें डेंगू के मरीज नहीं हों. शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू फैलने की जानकारी विभाग को नहीं है. नगर पर्षद द्वारा भी शहर में मालाथियान की फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. जब डेंगू का प्रकोप शहर में कम था, उस समय फॉगिंग होती थी. अब जब प्रकोप अधिक हुआ है तो फॉगिंग नहीं की जा रही है. अधिकतर मरीज अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में या पटना में करा रहे हैं.
गुरुवार को फतेपुर मोहल्ले के कृष्ण राज ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर बताया कि वह स्वयं तथा उसके पिता व माता डेंगू से पीड़ित हैं. सूचना मिलते ही मलेरिया विभाग के सलाहकार यज्ञ शर्मा पीड़ित परिवार के घर गये तथा मरीजों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों ने प्राइवेट में इलाज कराया है. तीनों डेंगू से पीड़ित हैं.
डेंगू की पहचान और लक्षण
डेंगू के लक्षण तीन से 14 दिनों बाद दिखते हैं
तेज ठंड लग कर बुखार आता है
सिर और आंखों में दर्द होता है
शरीर और जोड़ों में दर्द में होता है
भूख कम लगती है
जी मिचलाना, उलटी और दस्त आने लगते हैं
चमड़ी के नीचे लाल धब्बे आने शुरू हो जाते हैं
गंभीर स्थिति में आंख, नाक से खून आता है
ऐसे करें बचाव
घर के अंदर और आस-पड़ोस में पानी जमा न होने दें
नीम की पत्तियों का धुआं घर में करें
पानी के सभी बर्तनों को खुला न रखें
किचेन और वाश रूम को सूखा रखें
कूलर का पानी सुबह-शाम बदलते रहें
खिड़कियों और दरवाजों में जाली लगवाएं
शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगाएं
शरीर पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
घर के आसपास मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करवाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें