सीवान : मैरवा प्रखंड के अंतर्गत छोटका मांझा पंचायत के मध्य विद्यालय, मांझा मलऊ में कार्यरत शिक्षक कलामुद्दीन अहमद (34) की रविवार को ताड़ का पेड़ गिरने से मौत हो गयी. मृत शिक्षक जीबी नगर थाने क्षेत्र के चांचोपाली गांव के रहने वाले ईश मोहम्मद के पुत्र थे. अहले सुबह गांव में एक मस्जिद के पास ताड़ का पेड़ काटा जा रहा था. विशालकाय पेड़ काटने के क्रम में उनके शरीर पर गिर गया
जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शिक्षक के निधन पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव सुधीर कुमार शर्मा, मोहम्मद शाहिद, राजीव रंजन तिवारी, हृदयानंद सिंह, प्रेम किशोर पांडेय जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह, शिक्षक सतीश श्रीवास्तव, मिथिलेश जी, प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी, पूनम देवी, हरेंद्र सिंह, राजेश प्रजापति, मनोज यादव, मुकुल प्रसाद सहित शिक्षक व संघ के पदाधिकारियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. ग्रामीणों का कहना है मस्जिद के समीप ताड़ का पेड़ काटा जा रहा था. अचानक उनके शरीर पर गिरा और उनकी मृत्यु हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय थाना, परिजनों व विभागीय अधिकारी को दी गयी.