आरोप. राजद का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन
Advertisement
भाजपा है जुमलेबाजों की पार्टी
आरोप. राजद का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन में पूर्व मंत्री सहित दर्जनों राजद नेता हुए शामिल दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित गंडक भवन परिसर में शनिवार को राजद द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दर्जनों नेता शामिल हुए. वर्तमान सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए भाजपा को षड्यंत्रकारी व जुमलेबाजों की पार्टी करार दिया […]
सम्मेलन में पूर्व मंत्री सहित दर्जनों राजद नेता हुए शामिल
दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित गंडक भवन परिसर में शनिवार को राजद द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दर्जनों नेता शामिल हुए. वर्तमान सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए भाजपा को षड्यंत्रकारी व जुमलेबाजों की पार्टी करार दिया गया. साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव को देख अभी से तैयारी में जुट जाने व आपसी एकता बनाये रखने की अपील की.सम्मेलन को संबोधित करते हुए हेना साहब ने कहा कि एकजुट होकर पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आप लोग अभी से लग जायें. उन्होंने कहा कि भाजपा षड्यंत्रकारी पार्टी हैं, जो समाज को बरगलाने व हिंसा फैलाने में विश्वस करती है.
पूर्व कबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी, मिशन व सब कुछ हैं. कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लोभी है. बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें.तब जाकर विजय प्राप्त होगी. उमेश कुमार सिह ने कहा कि संगठन ही पार्टी की नींव है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने की. मौके पर मानिक चंद राय, जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, लीलावती गिरि, परमेश्वर सिंह, अनिल कुमार चौधरी, संजय कुमार यादव, जाकिर हसन दिलावर, ब्रजभूषण सिंह, मृत्युंजय कुमार यादव, राजेश कुमार यादव आदि ने सभा को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement