36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

मैरवा : थाने के सुमेरपुर गांव के समीप गुरुवार की संध्या रोड एंबुलेंस ने बाइक सवार को अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दो बच्चे घायल हो गये. मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के चुपचुपवा गांव के अवधेश शर्मा के पुत्र अजय शर्मा के रूप […]

मैरवा : थाने के सुमेरपुर गांव के समीप गुरुवार की संध्या रोड एंबुलेंस ने बाइक सवार को अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दो बच्चे घायल हो गये.

मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के चुपचुपवा गांव के अवधेश शर्मा के पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जायजा लिया. वहीं, हंगामा करने वाले लोगों को समझाने में जुट गये. बताया जाता है कि प्रखंड कि बभनौली पंचायत के चुपचुपवा गांव के अजय कुमार शर्मा अपनी दीदी के घर पचलखी से छठ पूजा के लिए ईख देकर अपने घर चुपचुपवा लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे रोड एंबुलेंस की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, टक्कर मारने के बाद रोड एंबुलेंस तेज रफ्तार से भागने लगा.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पीछा किया, तो करछुई मोड़ के समीप चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया और छठ पर की खुशियां मातम में बदल गयीं. काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया. इस संबंध में थानाप्रभारी संजय कुमार ने बताया कि एंबुलेंस को कब्जे में लेकर एफआइआर कर ली गयी है.

मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग तीन घंटे तक रहा जाम
मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर हुए रोड हादसे में बाइक चालक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. गुस्साये लोगों ने एंबुलेंस चालक पर मुकदमा करने, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. वहीं तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ पंकज कुमार,
थानाप्रभारी संजय कुमार, मुखिया अजय चौहान, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राम, जिला पार्षद उपेंद्र गोंड, श्रीकांत यादव के बीच समझौता हुआ. परिजनों के परिवार को एक लाख रुपये और पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने तथा गाड़ी के इंश्योरेंस पर परिजनों के मिलने वाली राशि के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
अजय अपने मां-बाप का था इकलौता बेटा
मृतक अजय कुमार शर्मा अपने मां-बाप की इकलौती संतान था. चार बहनें थीं. इससे सड़क दुर्घटना में उसकी मौत के बाद पिता की कमर टूट गयी. अपने इकलौते पुत्र की मौत की सूचना पर पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. उन्होंने बताया कि अजय शर्मा चार दिन पूर्व ही दिल्ली से छठ पर्व के लिए आया था. वह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में का काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें