सीवान : लोक अास्था के महापर्व छठ के दिन छठव्रतियों को घाटों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. इसको लेकर जिला प्रशासन जेपी चौक से लेकर गोपालगंज मोड़ तक नो इंट्री रखेगा. इस दिन बड़े व छोटे वाहनों पर रोक रहेगी. कोई वाहन अगर रोक के बाद भी प्रवेश करता है, […]
सीवान : लोक अास्था के महापर्व छठ के दिन छठव्रतियों को घाटों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. इसको लेकर जिला प्रशासन जेपी चौक से लेकर गोपालगंज मोड़ तक नो इंट्री रखेगा. इस दिन बड़े व छोटे वाहनों पर रोक रहेगी. कोई वाहन अगर रोक के बाद भी प्रवेश करता है, तो पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
मालूम हो कि दाहा नदी स्थित पुलवा छठ घाट, शिवव्रत साह छठ घाट पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसी को लेकर प्रशासन ने यह रणनीति तय की है. ताकि लगने वाले जाम से निजात मिल सके और किसी तरह की घटना न हो. सदर एसडीओ श्याम बिहारी मीना ने बताया कि छठ के दिन 26 अक्तूबर को दो बजे दिन से वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जायेगी और पुन: तीन बजे सुबह में ही नौ इंट्री लग जायेगी.
पर्व की समाप्ति के बाद ही वाहनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. साथ ही बाजारों में भी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है ताकि लोगों को सामान की खरीदारी करने में परेशानी नहीं हो सके.
पीले ड्रेस में नजर आयेंगे गोताखोर
सभी नदी तटों के घाटों पर गोताखोर पीले ड्रेस में नजर आयेंगे. इसको लेकर आपदा विभाग को जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि इनकी तैनाती करनी है. साथ नाव भी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर मौजूद रहेगा. सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि लोग गहरे पानी तक नहीं जा सके.
कई बार देखने को मिला है लोग गहरे पानी में जाने से डूब गये हैं. इस तरह की घटना हमेशा होती रहती है. वहीं, जहां अत्यधिक पानी होगा, नदी व तालाबों के तट पर लाल रंग का कपड़ा का झंडा लगा होगा.
यह चिह्न खतरे को दरसायेगा. चलंत शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है.