महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा छठ घाट की सफाई ग्रामीणों के सहयोग से की जा रही है. इस घाट पर तालाब में कोई सीढ़ी नहीं होने के कारण अर्घ देने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि इस घाट की सफाई प्रति वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से करायी जाती है.
वहीं, ग्रामीण विनोद मिश्र, अशोक मिश्र, अनिल मिश्र, प्रदीप ओझा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. वहीं, माधोपुर पैक्स अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने माधोपुर पंचायत के छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी घाटों की सफाई व रंगाई करायी जायेगी. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं सारंगपुर पंचायत के पूर्व प्रखंड प्रमुख इम्तेयाज अहमद ने अपने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया और बताया कि मजदूरों से सभी घाटों की सफाई करायी जायेगी. इस मौके पर रामतुल्लाह अंसारी, असगर अली समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.