महाराजगंज : स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि शहर में पिछले कुछ दिनों में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ अनहोनी घटनाएं शहर में घटित हुई हैं. शहर में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है. इसके लिए वे शहरी विकास विभाग से कैमरा लगाने की मांग की है. विधायक श्री साह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि शहर में चाकूबाजी की घटना में बढ़ोतरी हुई है.
पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ. सौरभ और नीरज की हत्या की घटनाएं हुईं, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम होगी. अपराध व अपराधी पर काबू पाने के लिए पुलिस कप्तान से वे भेंट कर यहां की घटनाओं से अवगत करा चुके हैं. मौके पर जदयू के हरिशंकर आशीष, मनोज कुमार, ब्रह्मानंद सिंह, रूपेश यादव, प्रदीप पांडे, बबलू प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.