17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामजद चार हत्यारोपित पकड़ से हैं दूर

महाराजगंज : बीते शुक्रवार को शहर से बाजार कर लौट रहे बंगरा गांव निवासी सौरभ कुमार की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या के बाद आक्रोशितों परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था. उन्होंने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को ले महाराजगंज में मुख्य पथ को भी जाम कर […]

महाराजगंज : बीते शुक्रवार को शहर से बाजार कर लौट रहे बंगरा गांव निवासी सौरभ कुमार की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या के बाद आक्रोशितों परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था. उन्होंने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को ले महाराजगंज में मुख्य पथ को भी जाम कर रखा था. सूचना पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने परिजनों को समझाते हुए शीघ्र इस घटना में शामिल हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था.
परंतु घटना को चार दिन हो गये. पुलिस आज तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बता दें कि बंगरा गांव निवासी सौरभ कुमार बाजार करने लिए
महाराजगंज आया हुआ था. शुक्रवार की दोपहर में वह बाजार कर घर लौट रहा था. अभी वह राजेंद्र चौक के समीप पहुंचा था कि वहां पहले से मौजूद ऋषभ, उसके पिता विजय प्रसाद उर्फ संत, चाचा अशोक प्रसाद ने उसे आवाज दी. सौरभ उनके बुलाने पर पहुंचा. जहां सभी ने चाकू से गोदकर उसे लहूलुहान कर दिया.
इलाज के लिए आसपास के लोग पीएचसी लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृत सौरभ के परिजनों ने ऋषभ के पिता, चाचा के अलावा पुरानी बाजार निवासी विजय कुमार, काजी बाजार निवासी गौरव कुमार को नामजद
अभियुक्त बनाया है.
पुलिस पांचों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, परंतु चार बीतने के बाद भी हत्यारोपित उनकी पकड़ से दूर हैं. इससे मृत सौरभ के परिजनों में रोष व्याप्त है.
परिजनों का कहना है कि अगर शीघ्र पुलिस हत्यारोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो उनके विरुद्ध आंदोलन छेड़ा जायेगा.
चार दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपित को नहीं कर सकी गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन ने परिजनों को गिरफ्तारी का दिया था आश्वासन
शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने आंदोलन की दी चेतावनी
सौरभ हत्याकांड में एक अभियुक्त ने कोर्ट में किया सरेंडर
सौरभ हत्याकांड में पुलिसिया दबाव के बीच मुख्य अभियुक्त ऋषभ कुमार ने मंगलवार को सीवान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष सरेंडर कर दिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्या के बाद पांचों अभियुक्त फरार हो गये थे. जिसके कारण पुलिस को काफी फजीहत उठानी पड़ी है.
वैसे पुलिस भी उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इस हत्या के मुख्य अभियुक्त ऋषभ कुमार, विजय कुमार उर्फ संतजी, अशोक कुमार, पुरानी बाजार निवासी विजय कुमार व काजी बाजार निवासी गौरव कुमार के फरार होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में मंगलवार को ऋषभ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर सौरभ की हत्या चाकू मारकर शहर के राजेंद्र चौक उस समय कर दी गयी थी, जब वह महाराजगंज बाजार से अपने घर लौट रहा था. तभी शहर के राजेंद्र चौक के समीप चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. महाराजगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरुण कुमार मंडल ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परिजनों को बंधाया ढाढ़स, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी मृत सौरभ के घर जनप्रतिनिधियों व शुभचिंतकों का आना-जाना लगा है. वे परिजनों का ढाढ़स बंधा हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं. रविवार की देर शाम भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, दिलीप कुमार सिंह, मदन यादव सौरभ के घर पहुंचे. तीनों ने परिजनों से बात करते हुए हर संभव मदद की बात कही. जितेंद्र स्वामी ने सीवान के एसपी सौरभ कुमार से बात कर हत्या की जांच स्वयं एसपी को करने की मांग की. मौके पर उपेंद्र सिंह, रमेश उपाध्याय, टुल्लू सिंह, चुनचुन सिंह, भास्कर सिंह, देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे. इधर सोमवार की सुबह लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने मृत युवक सौरभ तिवारी के परिजनों से मुलाकात की.
जिलाध्यक्ष ने दोषी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग एसपी से की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौबे, रमेश यादव, सुनील पासवान, परमा यादव मौजूद रहे.
सौरभ हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच
थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी मेकेश तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की है. चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. हत्या के बाद बाजार के लोग दो फांकों में बंटे हैं. मृतक के चाचा के बयान पर पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसको लेकर महाराजगंज के एक व्यवसायी धड़े का कहना है कि घटना में कुछ निर्दोष लोग भी फंस गये हैं. इसके लिए अनुमंडल के एसडीपीओ प्रभात कुमार से मिलकर व्यवसायियों ने ज्ञापन भी दिया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. सांसद ने कहा कि डीआईजी व अन्य वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग रखी जायेगी.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर नजर रखी हुई है.
परिजनों को बंधाया ढाढ़स, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी मृत सौरभ के घर जनप्रतिनिधियों व शुभचिंतकों का आना-जाना लगा है. वे परिजनों का ढाढ़स बंधा हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं. रविवार की देर शाम भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, दिलीप कुमार सिंह, मदन यादव सौरभ के घर पहुंचे. तीनों ने परिजनों से बात करते हुए हर संभव मदद की बात कही. जितेंद्र स्वामी ने सीवान के एसपी सौरभ कुमार से बात कर हत्या की जांच स्वयं एसपी को करने की मांग की. मौके पर उपेंद्र सिंह, रमेश उपाध्याय, टुल्लू सिंह,
चुनचुन सिंह, भास्कर सिंह, देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे. इधर सोमवार की सुबह लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने मृत युवक सौरभ तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. जिलाध्यक्ष ने दोषी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग एसपी से की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौबे, रमेश यादव, सुनील पासवान, परमा यादव मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें