Advertisement
पिता का शव दफनाने को लेकर पुत्र ने खड़ा किया बखेड़ा
रघुनाथपुर : रविवार को थाना क्षेत्र के गभीरार गांव निवासी एक युवक ने अपने पिता के शव दफनाने को ले बखेड़ा खड़ा कर दिया. इसको लेकर थोड़ी देर तक मामला तनावग्रस्त हो गया. सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने पहले पूरा मामला समझा. इसके बाद उसे समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पिता के शव का अंतिम […]
रघुनाथपुर : रविवार को थाना क्षेत्र के गभीरार गांव निवासी एक युवक ने अपने पिता के शव दफनाने को ले बखेड़ा खड़ा कर दिया. इसको लेकर थोड़ी देर तक मामला तनावग्रस्त हो गया. सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने पहले पूरा मामला समझा. इसके बाद उसे समझा-बुझाकर शांत कराया.
इसके बाद पिता के शव का अंतिम संस्कार सरयू तट पर करवाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी गोरख गोंड के निधन के बाद उनका लड़का ये कह कर उन्हें जमीन में दफनाने की तयारी करने लगा कि उसके पिता मरने के बाद दफ़नाने की बात कह गये हैं. वह अपनी निज जमीन में शव नहीं दफना गांव निवासी गोपाल शाही की जमीन पर शव को दफनाने पहुंच गया.
यह देख गोपाल ने मना कर दिया. इसके बाद युवक अपनी जिद पर अड़ गया. मामला तनावपूर्ण हो गया. मामला यहां तक पहुंचा कि पुलिस मौके पर पहुंच हस्तक्षेप करना पहुंच गयी. स्थिति को देखते हुए स्थानीय सीओ बृजबिहारी कुमार, थानाप्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला, सिसवन, आंदर व असांव थानाध्यक्ष भी अपने-अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. युवक को समझाने के बाद मान गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement