सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड के आरोपित चंदन चौधरी की जमानत याचिका पर सुनवाई की गयी. एडीजे वन विनोद शुक्ल की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता नरेश सिंह तथा अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने अपना-अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने शहाबुद्दीन से जुड़ी एक क्रिमिनल अपील 9/2007 में अपील करनेवाले के अधिवक्ता को बहस करने का आदेश दिया.
तीसरा मामला प्रफुल्ल चंद मुखिया हत्याकांड से जुड़ा है. उस मामले में अभियोजन द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. दूसरे सत्र में एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में 10 मामले लंबित थे. लेकिन थाना द्वारा कोर्ट में सर्विस रिपोर्ट नहीं देने के कारण कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही है. एक अन्य मामले में बहस होनी है. दोनों सत्रों में शहाबुद्दीन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेशी की गयी. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो मोबिन, उत्तीम मियां, अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह, विशेष सहायक अभियोजक रघुवर सिंह व रामराज सिंह न्यायालय में उपस्थित थे.