11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूर्व बदल जायेंगे पुराने 11 हजार वोल्ट के तार

सीवान : छठ पूर्व शहरी क्षेत्र के छह लोकेशनों में लगे 11 हजार वोल्ट के पुराने तार को बदल दिया जायेगा. विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा, छठ व दीपावली पूर्व शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुरक्षित बिजली अापूर्ति देने के वादे के तहत काम […]

सीवान : छठ पूर्व शहरी क्षेत्र के छह लोकेशनों में लगे 11 हजार वोल्ट के पुराने तार को बदल दिया जायेगा. विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा, छठ व दीपावली पूर्व शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुरक्षित बिजली अापूर्ति देने के वादे के तहत काम किया जा रहा है. सहायक विद्युत अभियंता शहरी श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि इसके लिए शहर को छह लोकेशन में बांटा गया है, जिसमें मखदुम सराय मठिया, तेलहाटा बाजार, पुरानी किला मोड़ से चूड़ी मंडी तक, डीएवी मोड़ से बड़ी मस्जिद तक, दरबार सिनेमा से थाना रोड तक तथा कागजी मुहल्ला तथा शास्त्री नगर मुहल्ला शामिल हैं.

सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि तार बदलने का काम वीटेल कंपनी को दिया गया है. उन्होंने बताया कि काम को अमली जामा पहनाने के लिए तथा दिन में कोई परेशानी न हो इसलिए रात का समय चुना गया है. इससे रात में शहरी उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से दो -चार होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर एलटी तार में सेपरेटर भी लगाने का काम चल रहा है. सहायक विद्युत अभियंता श्री कुमार ने बताया कि इससे तार टूटने की स्थिति में किसी दुर्घटना से बचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें