सीवान : नगर थाने के मजहरुल हक कॉलोनी में ससुरालवालों ने एक विवाहिता को प्रताड़ित कर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. विवाहिता शोर मचा कर किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल रही. एमएम काॅलोनी के परवेज अली की पत्नी नाजनीन खातून ने बताया कि शनिवार की सुबह उसके ससुराल वाले मारने लगे.
इसके बाद देवर ने मेरे शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया. उसने बताया कि मैं शोर मचाकर अपनी पुत्री को लेकर जान बचाकर भागी और सदर अस्पताल पहुंची. उसने बताया कि उसको प्रताड़ित करने में उसका पति भी सहयोग करता है. विवाहिता का पति खाड़ी देश में काम करने गया है.