सीवान : गुठनी में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक की टक्कर से एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. घटना गुठनी मांझी रोड स्थित खिरौली चट्टी पर हुई. इस घटना में बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि खिरौली गांव निवासी हरिश्चंद्र राम की पत्नी इंदु देवी (35) अपने पति के साथ मायके कल्याणी से आ रही थी.
गांव के बाहर पहुंचने पर उसके पति किसी काम से कहीं चले गये. वह पैदल सड़क किनारे चलती हुई घर जाने लगी. इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसके साथ उसके गर्भ में पल रहे सात माह की चौथी संतान की भी मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार सेलौर गांव निवासी विक्रमा राजभर का पुत्र सिंटू राजभर भी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका इंदू के दो बेटे और एक बेटी है.
घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे गुठनी थानाध्यक्ष और सीओ द्वारा मुआवजा का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया. तब पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.