सीवान : महाराजगंज के पूर्व सांसद स्व. उमाशंकर सिंह के पुत्र सह भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी व शहर के प्रसिद्ध लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक सह चिकित्सक को फोन पर अज्ञात अपराधियों ने धमकी दी है. अपराधियों ने भाजपा नेता को नर्सिंग होम पर बैठने को ले धमकी दी है. वहीं, चिकित्सक को भाजपा नेता को बैठाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए नर्सिंग होम को उड़ा देने की धमकी अपराधियों ने दी है. भाजपा नेता के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने एसपी सौरभ कुमार शाह को दिये आवेदन में बताया है कि स्टेशन रोड स्थित अपने निवास पर थे, तभी 16 सितंबर को 3:17 मिनट पर मेरे मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया. फोन करने वाले अज्ञात ने कहा कि तुम लक्ष्मी नर्सिंग होम में बैठ रहे हो. तुम्हारी हत्या नर्सिंग होम में ही कर दी जायेगी. साथ ही नर्सिंग होम को उड़ा दिया जायेगा. अज्ञात की धमकी सुनने के बाद स्वामी ने पूछा कि तुम कौन बोल रहे हो, तो अज्ञात द्वारा फोन काट दिया गया.
इसी दिन लक्ष्मी नर्सिंग होम के मालिक डॉ राजनदान सिंह के मोबाइल पर फोन आया कि तुम जितेंद्र स्वामी को बहुत बैठा रहे हो तुम्हारे नर्सिंग होम को उड़ा दिया जायेगा. जितेंद्र स्वामी ने एसपी को बताया कि 19 अगस्त, 2014 को भी विदेश से जान मारने की धमकी मिली थी. इसकी प्राथमिकी नगर थाने में थाना कांड संख्या 234/2014 दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने एसपी को बताया कि वर्ष 2011 में छपरा स्थित मेरे निवास पर अपराधियों ने एके 47 से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इधर, एसपी के आदेश पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस फोन करने वाले अज्ञात की पहचान करने में जुटी हुई है.