23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नखास चौक पर दिखेगा राजस्थानी मंदिर का स्वरूप

महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर है. शहर में दुर्गा पूजा का पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. शहर में करीब आधा दर्जन पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. सभी पंडालों को आकर्षक लुक […]

महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है दुर्गापूजा की तैयारी जोरों पर है. शहर में दुर्गा पूजा का पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. शहर में करीब आधा दर्जन पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. सभी पंडालों को आकर्षक लुक देने की तैयारी कारीगर लगे हुए हैं.

शहर के नखास चौक पर राजस्थानी मंदिर के स्वरूप में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. श्री बड़ी देवी दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से कराये जा रहे इस पंडाल निर्माण के लिए रामापाली के कारीगर मनोज यादव अपने साथियों के साथ अंतिम रूप देने में लगे हैं. सचिव राजेश अनल ने बताया कि राजस्थान के मंदिर के स्वरूप में मंदिर का पंडाल इस बार बनाया जा रहा है, जो 60 फुट ऊंचा है. दो लाख की लागत से बन रहे पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए कारीगर के साथ समिति के सदस्य लगे हैं.

पंडाल निर्माण कर रहे बंगाल के कारीगर हैदर ने बताया कि पंडाल 60 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है. श्री अनल ने बताया कि इस वर्ष पूजा में कुल पांच लाख 51 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस वर्ष सप्तमी को पट खुलने के साथ भगवती जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पटना के क्वीन इवेंट एंड म्यूजिकल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जागरण प्रस्तुत किया जायेगा, जो 28 सितंबर को होगा. वहीं मूर्ति को डिजिटल लुक दिया जा रहा है. मूर्ति का निर्माण गोपालगंज जिले के दिघवा दुबौली निवासी जितेश अपने साथियों के साथ अंतिम रूप देने में लगे हैं. नगर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, उपाध्यक्ष संतोष केसरी, महामंत्री प्रेम कुमार प्रेमी, पवन सिंह, कुंदन कुमार, भोला कुमार, सूरज कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार साह, राजा बाबू आदि तैयारी पर नजर

रखे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें