एसडीएम, सदर सीओ समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल
सीवान : शहर के कचहरी ढाले के समीप गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जम कर हंगामा हुआ. अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे एसडीएम श्याम बिहारी मीना पर भी हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फूट गया. आनन-फानन में घायल एसडीएम, सीओ व चार जवानों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हंगामे के दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के दूसरे दिन गोपालगंज मोड़ से कचहरी ढाले की तरफ अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसका नेतृत्व एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा कर रहे थे. इसी दौरान कचहरी ढाले के पास कृष्णा
अतिक्रमण हटाने गये पुलिस…
भंडार पर रोलर चला. उसके आगे उसी की एक प्लाई दुकान पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हो गया. प्लाई दुकानदार के घरवाले सदर सीओ श्यामाकांत प्रसाद व अन्य कर्मियों से भिड़ गये. इसके बाद एसडीएम व एएसपी ने कहा कि पहले ही स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी थी. अनुरोध किया गया था कि आपलोग अतिक्रमण तत्काल हटा लें. इसके बाद वे दोनों इस अभियान में आगे बढ़ गये. इसी दौरान घरवालों व कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जम कर पथराव भी किया गया. कुछ पुलिसकर्मियों को पटक-पटक कर पीटा गया. इससे पुलिस वाले भागते नजर आये.
इसकी जानकारी होते ही एसडीएम व एएसपी लौटे, तो एसडीएम से भी घरवाले उलझ गये. उन पर ईंट से हमला कर दिया. इससे उनका सिर फूट गया. पत्थरबाजी में सीओ श्यामकांत प्रसाद, हवलदार लाल बहादुर सिंह, सिपाही राजेश कुमार, एएसआई भोला राजवंशी व सिपाही उमेश सिंह घायल हो गये. बवाल व पथराव देख पुलिस ने लाठियां भांजीं. पुलिस ने कई असामाजिक तत्वों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. पुलिस ने तीन घरों व स्टैंड के पास से 25 लोगों को हिरासत में ले लिया. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह भी तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे और एसडीएम समेत अन्य घायल कर्मियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद डीएम व एसपी घटनास्थल पहुंचे और वहां मार्च करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया.