सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव में शुक्रवार की देर रात गोली मारकर वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका राधिका देवी 70 वर्ष अपने दरवाजे पर सोयी थी, तभी गांव का ही एक युवक पहुंचा और दो गोली राधिका के शरीर में उतार दी. घायल राधिका देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतका की बेटी के बयान पर मुफस्सिल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें गांव के ही रकबुद्दीन मियां को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, रकबुद्दीन शराब का अवैध धंधा करता था. इसको लेकर उसकी मां से हमेशा टोका-टोकी होती थी कि हमारे घर की बगल में यह धंधा मत करो, नहीं तो पुलिस को सूचना दे दूंगी. घटना के एक दिन पहले इसके घर के बगल में ही रकबुद्दीन मियां शराब की सप्लाई कर रहा था. इसको लेकर राधिका देवी ने उसे यह धंधा करने से मना किया था, जो रकबुद्दीन को नागवार लगी. उसने सबक सिखाने की धमकी दी थी. फिर इसके अगले दिन ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि राधिका देवी का पोस्टर्माटम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है.