गुठनी : स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड के पांच पंचायतों को लक्ष्य के तहत खुले में शौच से मुक्त बनाना है. इसके बीडीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी सहित तमाम लोगों को लगाया गया है. सभी लोग मेहनत भी कर रहे हैं, लेकिन सबसे चर्चा में है प्रखंड की सीएलटीएस की टीम मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान इस टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रति प्रातः खुले क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है, तथा जो लोग खुले में शौच करने बैठे होते हैं या जा रहे होते हैं
उन्हें सीटी बजाकर रोक कर खुले में शौच से होने वाले नुकसानों को समझा रहे हैं तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालय का भी डेमो दिखा घर में शौचालय बनवाने के ये प्रेरित कर रहे हैं. टीम के सदस्यों द्वारा खुले में शौच करने वालों को मल को राखी व मिट्टी से ढकने को भी कहा जाता है,
हालांकि कई लोगों ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार भी कर दी, लेकिन टीम के सदस्य उसका प्रतिकार नहीं किया. इस टीम की चर्चा खूब हो रही है खुले में शौच करने वालों को मजाक मजाक में लोग बोल रहे सावधानी से वरना सीटी बजेगी. बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया जिन पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाना है, उनमें गुठनी पश्चिमी, बरपलिया, विसवार, जतौर तथा पूर्वी गुठनी शामिल हैं.