सीवान : मुफस्सिल थाने के श्रीनगर मुहल्ले की गंडक काॅलोनी के समीप गुरुवार की सुबह मैरवा किसी कार्यवश जा रहे बाइक सवार को बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस घटना के बाद बाइक सवार विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक के पहिये नीचे गिर गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के श्रीनगर मुहल्ले की गंडक काॅलोनी के समीप गुरुवार की सुबह मैरवा किसी कार्यवश जा रहे बाइक सवार को बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस घटना के बाद बाइक सवार विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक के पहिये नीचे गिर गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान ब्रह्म शर्मा के रूप में हुई है,
जो बड़हरिया थाने के सियाड़ी कर्ण निवासी स्व. गुलजार शर्मा का पुत्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाइक से मैरवा की ओर से जा रहा था. इसी दौरान उक्त घटना हो गयी. वहीं बाइक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट लगी. इधर सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक में फंसे मृत बाइक सवार की गाड़ी को बाहर निकलवाया. इसके बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
मिनी बस की चपेट में आने से छात्रा की गयी जान : दरौंदा ़ थाने के बाल बंगरा गांव के समीप एक मिनी बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गयी. मित्र छात्रा का नाम निशा कुमारी है, जो बाघ गांव के राम चंद्रपुर के श्री भगवान यादव की पुत्री है. घटना के संबंध में मृत छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री महाराजगंज के इसके जेआर हाईस्कूल में 9 वीं कक्षा की छात्रा थी. गुरुवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे जब वह स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी. तभी मिनी बस की चपेट में आ गयी. घायल अवस्था में उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. छात्रा ने उपचार के क्रम में दम तोड़ दिया. पुलिस ने रास को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.