पचरूखी : शुक्रवार को सराय ओपी थाने के माहपुर में ट्रांसफॉर्मर लगे विद्युत पोल पर तार जोड़ रहे लाइनमैन की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. वह शट डाउन लेकर तार जोड़ने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा था. इस मामले में कनीय अभियंता पचरूखी रंजीत कुमार देव ने सराय ओपी थाने में यूडी केस दर्ज कराया है.
आवेदन में कनीय अभियंता ने कहा कि शुक्रवार को 10 बजे विभागीय कार्यवाही के लिए धनौती ओपी थाने के पकड़ी मकरिया गांव निवासी स्व. चंद्रीका महतो के पुत्र राम प्रवेश महतो को माहपुर में विद्युत संबंधी कार्य के लिए भेजा गया था. करीब 11 बजे दिन में मुझे सूचना मिली कि विभागीय कार्य के दौरान दुर्घटनावश विद्युत स्पर्शाघात से राम प्रवेश महतो की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मैं व विभागीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लाइनमैन के शव को नीचे उतरवाया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.